Alert : 31 जुलाई तक कर लें ये जरुरी काम, नहीं तो भरना होगा 5000 जुर्माना
Alert : नया महीना शुरू होने वाला है और August 2023 की शुरुआत के साथ कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जो आपके ऊपर सीधा असर डालेंगे. ऐसा ही एक खर्च बढ़ाने वाला काम है जुर्माने के साथ इनकम टैक्स रिटर्न यानी आईटीआर (ITR) दाखिल करना. इस जरूरी काम को करने के लिए आयकर विभाग की ओर से 31 जुलाई 2023 की तारीख निर्धारित की गई है. मतलब आपके पास महज तीन दिन बचे हैं, अगर आप तय तारीख तक आईटीआर फाइल करने से चूकते हैं, तो फिर आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
Read More : IMD ALERT : आज सभी स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद, भारी बारिश का रेड अलर्ट, जारी हुआ आदेश
आयकर विभाग लगातार कर रहा अपील
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार देश के करदाताओं से मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए ये अपील कर रहा है कि ITR भरने की डेडलाइन का इंतजार न करें और जल्द से जल्द इस जरूर काम को निपटा लें. विभाग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लगातार लोगों को आखिरी समय में होने वाली भीड़ की दिक्कतों से बचने के लिए आज ही इसे दाखिल करने की सलाह दी जा रही है.
4 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल
विभाग की ओर से साझा किए गए डाटा के मुताबिक, ये अपील काम भी कर रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 24 जुलाई तक देश के 4 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स अपना रिटर्न फाइल कर चुके हैं. अगर आप इनमें से एक नहीं हैं और आपने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ITR File नहीं किया है, तो फिर बिना समय गंवाए इस काम को पहले कर लें.
Read More : Urfi Javed ने की Suicide, फंदे से लटकी मिली शव, जानें क्या है पूरा मामला
जुर्माने से बचने का अभी भी मौका
अगर आप आयकर विभाग की ओर से तय की गई अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 तक अपना ITR दाखिल नहीं करते हैं, तो ऐसा नहीं है कि इसे दाखिल करने मौका नहीं मिलेगा. विभाग की ओर से ऐसे करदाताओं को मौका दिया जाएगा, लेकिन उन्हें वित्तीय नुकसान झेलना पड़ सकता है. दरअसल, लेट आईटीआर फाइल करने का विकल्प 31 दिसंबर, 2023 तक उपलब्ध है, लेकिन जुर्माने के साथ, तो इससे बचने के लिए अभी इस काम को करना समझदारी होगा.
कितना लग सकता है जुर्माना?
देरी से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने पर पेनाल्टी की बात करें तो इसके तहत 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले करदाताओं के लिए 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है, जबकि 5 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय के लिए 5,000 रुपये की लेट फीस वसूले जाने का प्रावधान किया गया है.
Read More : Neha Kakkar ने अपने पति रोहन पर बरसाये लात घुसे, दूसरी महिला के साथ पकड़ी रंगे हाथों, ले सकती है तलाक
हालांकि, ये लेट फाइन विलंब की अवधि पर निर्भर करता है. वहीं अगर करदाता 31 दिसंबर 2023 के बाद ITR Filing करता है तो फिर उसे 10,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके अलावा जेल भेजने का भी प्रावधान किया गया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निर्धारित तिथि तक इस काम को करने से चूकने वाले करदाता को अपना रिटर्न भरने तक प्रति माह एक फीसदी का अतिरिक्त ब्याज देना होता है.
अंतिम समय में होती है ये गड़बड़ी
जो लोग ITR फाइल करने के लिए लास्ट डेट का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि अंतिम समय में हड़बड़ी में इस काम को करने के दौरान कुछ गलतियां हो सकती है, जो आपके लिए परेशानी का सबब बनेंगी. ज्यादातर संभावना ये रहती है कि जल्दबाजी में आईटीआर भरने के दौरान आपसे मांगी गई जानकारियां दर्ज करने में गलती हो जाए और अगर जांच में ये मिसमैच सामने आता है, तो आपको आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिल सकता है. इसके साथ ही ध्यान रहे कि टैक्स रिटर्न भरने के दौरान कभी भी अपनी आय को कम करके न लिखें, ये भी नोटिस की वजह बन सकता है.