Ajab Gajab : इस गॉव के लोग जमीन पर नहीं पेड़ो पर रहते हैं, जानें क्या वजह
Ajab Gajab : दुनियाभर में बहुत तरह के पेड़-पौधे होते हैं. पेड़ों पर पक्षी अपना जीवन-यापन करते हैं. मोर, चिड़िया, कबूतर, तोता अन्य पक्षियों का पेड़ों पर आशियाना होता है. बंदर और सांप जैसे जीव भी पेड़ों पर रहते हैं. आपने ट्री हाउस के बारे में तो फिल्मों और कार्टून में सुना और देखा होगा. लेकिन क्या आपने ऐसे गांव के बारे में सुना है जहां हमेशा से लोग पेड़ों पर रहते हैं और अपना जीवन गुजार रहे हैं. भारत में ये अजीब-गरीब सा गांव स्थित है. दरअसल बिहार के भागलपुर जिले में ये गांव हैं, यहां लोग जमीन की जगह पेड़ों पर घर बनाकर रहते हैं.
Ajab Gajab : भागलपुर जिले में बाबूपुर, रजनन्दीपुर बहुत बड़ा गांव हुआ करता था. धीरे-धीरे ये गांव गंगा नदी के आगोश में समाते चला गया. पूरा जिला बाढ़ की चपेट में आ जाता है. यहां कटाव होने लगता है और लोग अपना आशियानें की तलाश में जुट जाते हैं. जिसके बाद लोग शन्तनगर में रहने लगे. यह इलाका बहुत निचला है और बाढ़ में डूब जाता है.
Read More : Ajab_Gajab: पिता ने 9 महीने गर्भ में पाला,दिया बच्चे को जन्म, असंभव को कर दिखया सम्भव
Ajab Gajab : जानकारी के अनुसार पिछले 15 सालों से गांव के लोग इस हालात में अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. हर साल लोग अपना घर बनाते हैं और हर साल बाढ़ में डूब जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार हम लोगों को सरकार की तरफ से जमीन मिल जाती तो हम अपना मकान बनाकर रह लेते. बता दें बिहार में हर साल भारी बाढ़ आती है जिससे लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ता है. जगह-जगह जलभराव हो जाता है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है.