Ajab-Gajab : ऐसा फल है जो कच्चा होने पर लगता है मीठा और पकने पर खट्टा लगता है,सेहर के लिए है बेहद फायदेमंद

Ajab-Gajab
Ajab-Gajab

Ajab-Gajab : बाजार में आपको ये फल हर मौसम में मिल जाएगा। इस फल को आप फ्रूट चाट में देखते होंगे तो कभी आप इसका जूस भी पीते होंगे। इसके अलावा ये फल पाचनक्रिया को भी तेज करने में मददगार है और पीरियड्स जैसी समस्याओं से भी निपटने में मदद करता है। इतना ही नहीं, इस फल की खास बात ये है कि ये शरीर में कुछ एंजाइम्स को बढ़ावा देता है जो कि आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये फल कफ एंडे कोल्ड और अर्थराइटिस जैसी समस्याओं को भी कम करने में मददगार है। तो, आइए जानते हैं इस फल को क्यों खाएं और कब खाएं। पर उससे पहले जानते हैं ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा।

ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा लगता है

Ajab-Gajab : अनानास (pineapple) एक ऐसा फल है जो कि कच्चा होने पर मीठा होता है और जब पक जाता है तो ये खट्टा हो जाता है। इसकी खास बात है इसमें पाया जाने वाला एंजाइम ब्रोमेलैन (Bromelain)। इसके अलावा इसमें विटामिन सी, विटामिन बी, मैंगनीज और फाइबर भी होता है।  ये तमाम चीजें कई बीमारियों से बचाव में मदद करते हैं और सेहतमंद रखने में मददगार हैं।

Read More:Ajab-Gajab : एलेक्सा ने बचाई बच्चों की जान,सच्चाई जान नहीं होगा यकीन

अनानास क्यों खाएं?

Ajab-Gajab : -अनानास का ब्रोमेलैन (Bromelain) एंटीइंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है जो कि शरीर में सूजन रोकने में मददगार है। ये अर्थराइटिस की समस्या वाले लोगों के लिए अच्छा है।

-ये हड्डियों को हेल्दी रखता है और इसका कॉपर, जिंक और कैल्शियम हड्डी घनत्व बढ़ाता है।
-इसके अलावा ये विटामिन सी और फाइबर से भरपूर है जो कि डाइजेशन को बेहतर बनाने में मददगार है।
-जिन लोगों की बीपी हाई रहती है उनके लिए भी पोटेशियम से भरपूर ये फल फायदेमंद है।

Read More:Ajab-Gajab : इस गांव में परिवार के सदस्यों की तरह एक साथ रहते है सांप और इंसान,भोजन की भी की जाती है व्‍यवस्‍था

अनानास कब खाएं?

Ajab-Gajab : अनानास में विटामिन सी होता है इसलिए इसे सुबह खाली पेट खाने से बचें। लेकिन आप इसे दिन के समय खा सकते हैं या फिर ईवनिंग स्नैक्स के रूप में भी खा सकते हैं। पर 1 दिन में 1 छोटी प्लेट से ज्यादा अनानास न खाएं।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज