AC Side Effects: एयर कंडीशनर की हवा सेहत पर करती है गहरा असर, जानें इसके नुकसान

AC Side Effects: देश में इन दिनों मानसून चल रहा है। वही मध्य भारत में आज भी गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में लोग घर से ऑफिस तक AC की हवा लेना काफी पसंद करते हैं। गर्मी से बचने और टेंपरेचर को कम रखने के लिए AC रोजमर्रा की जरूरत बन गई है। कई लोग तो बिना एसी के बिना एक पल भी नहीं रह पाते हैं।
AC Side Effectsलेकिन उनमें से बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि घंटों तक ऐसी में बिताना आपकी सेहत को गहरा नुकसान पहुंचा सकता है। एसी पर ज्यादा देर रहने से आपको इंफेक्शन और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही साइड इफेक्ट के बारे में बताएंगे जो ऐसी की हवा से होता है।
AC-Side-Effects
AC-Side-Effects

Read More:Sukanya Samriddhi Yojana : इस स्कीम में बेटी को मिलेंगे 64 लाख रुपये

आंखों में सूखापन (Dry Eyes)

AC Side Effects एसी में ज्यादा समय गुजारने से सबसे पहली समस्या आपके आंखों को हो सकती है। एसी में रहने से आपकी आंखें सूख जाती हैं। आंखें सूखने से इसमें खुजली और जलन की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में जिन भी व्यक्ति को ड्राई आइ सिंड्रोम (Dry Eye Syndrome) है, उन्हें एसी में वक्त नहीं गुजारना चाहिए।

पानी की कमी (Dehydration)

जहां एसी आप को गर्मी से बचाता है वही आपके शरीर के पानी को भी सोख लेता है। इससे आप डिहाइड्रेशन का शिकार होते हैं। असल में एसी का काम है कमरे की नमी को सोख ना और यही काम वह आपके शरीर के साथ भी करता है। इससे आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है।

सर दर्द (Headache)

इसी में ज्यादा वक्त रहने से सिर दर्द और माइग्रेन की समस्याएं बढ़ जाती है। जैसा कि आपने पढ़ा कि इससे डिहाइड्रेशन की समस्या होती है और डिहाईड्रेशन अक्सर माइग्रेन की समस्या को ट्रिगर करता है। जब आप गर्मी से डायरेक्ट एसी वाले कमरे में कदम रखते हैं या ऐसी के कमरे से गर्मी में जाते हैं, तो इस तरह की समस्याएं देखने को मिलती है।

Read More:Google Pay Se Paise Kaise Kamaye: अब आप गूगल पे ऐप की मदद से घर बैठे ₹1000 से ₹1200 तक रोजाना कमा सकते हैं, ये देखे आसान तरीका

स्किन की समस्या (Dry Skin)

AC Side Effectsड्राई आई के अलावा लोग ड्राई स्किन की परेशानी से भी जूझ सकते हैं। वैसे एसी में रहने वालों के लिए यह एक कॉमन परेशानी है। जब भी आपका शरीर डिहाइड्रेट होता है तो त्वचा में नमी की कमी होती है और ड्राई स्किन की समस्या उत्पन्न होती हैं। ड्राई स्किन के कारण आपको खुजली और सफेद दाग का सामना भी करना पड़ सकता है।

सांस की बीमारियां (Breathing Problem)

AC में ज्यादा समय बिताने में सांस संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। अगर आपको थोड़ी बहुत भी सांस की समस्या है तो आप एसी का प्रयोग कम कर दें। इससे आपको ब्राइट थॉट राइनाइटिस और बंद नाक की समस्या हो सकती है। अगर यह समस्या ज्यादा बढ़ी तो यह नाक के म्यूकस मेंब्रेन में सूजन का कारण बन सकती है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज