Abhishek Bacchan लड़ने जा रहे लोकसभा चुनाव, इस लोकसभा क्षेत्र से लड़ सकते हैं चुनाव

Abhishek Bachchan News: बॉलीवुड ऐक्‍टर और सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्‍चन के बेटेAbhishek Bacchan को लेकर प्रयागराज में अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। ये चर्चाएं उनकी अगली पारी को लेकर हैं। कहा जा रहा है अभिषेक 2024 के चुनावी रण में प्रयागराज की धरती पर ताल ठोंक सकते हैं। याद दिला दें कि 1984 में अमिताभ बच्‍चन ने भी इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में अमिताभ ने पूर्व मुख्‍यमंत्री और दिग्‍गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को हराकर इतिहास रच दिया था। चुनाव में बिग बी के जादू के चलते 68 प्रतिशत वोट कांग्रेस की झोली में आ गिरे थे जबकि बहुगुणा को सिर्फ 25 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा था।

 

Abhishek Bacchan अब जब अभिषेक के इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा चल पड़ी है तो राजनीतिक पंडितों की नजऱें आने वाले समय के बारे में प्रयागराज से मिलने वाले संकेतों को ढूंढने में लग गई हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी के स्‍थानीय नेता अभिषेक की दावेदारी को लेकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है कि इस बारे में जो भी निर्णय लेना होगा वो राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ही लेंगे। लेकिन अभिषेक की दावेदारी की चर्चाओं को बल देते हुए कुछ राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उनकी मां जया बच्‍चन समाजवादी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद हैं। पिछले वर्षों में वह पार्टी के मंचों से और संसद में बीजेपी के खिलाफ अक्रामक स्‍टैंड लेती रही हैं। अब जब 2024 का रण करीब है तो समाजवादी पार्टी इसे कमबैक का बड़ा मौका मानकर चल रही है। पार्टी के लिए यह यूपी में उसके भविष्‍य का भी सवाल है। लिहाजा, अखिलेश की कोशिश अपने हर हथियार को आजमाने की होगी। वह एक-एक सीट पर उम्‍मीदवार तय करने में इस बड़ी सावधानी बरतेंगे ऐसा कहा जा रहा है और इसीलिए माना जा रहा है कि कुछ सीटों पर सेलीब्रेटीज को उतारकर वह सपा का माहौल बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

वैसे बीजेपी में भी कई फिल्‍मी हस्तियां पहले से हैं। हेमामालिनी मथुरा से पार्टी की सांसद हैं तो अभिनेता रविकिशन शुक्‍ला गोरखपुर से। वहीं भोजपुरी फिल्‍मों का बड़ा नाम दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से सांसद हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सिनेमा जगत के कई चेहरे अलग-अलग राजनीतिक दलों के मंच पर नज़र आते हैं। इन चेहरों के फैन्‍स हैं। अपनी फ्रेंड फालोइं‍ग है जिसका लाभ सम्‍बन्‍ध‍ित पार्टी को मिलता ही है। अभिषेक की दावेदारी को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्‍व अंदर ही अंदर इसकी सम्‍भावनाएं तलाश रहा है। फिलहाल कुछ प्रमुख पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जा रहा है।

Read More:Salman Khan को लेकर आ रही बुरी खबर, भेजे जा रहे 5 साल के लिए जेल, मामले में ये एक्टर भी!

रीता बहुगुणा जोशी हैं मौजूदा सांसद  
Abhishek Bacchan इस सीट पर वर्तमान में डॉ.रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी की सांसद हैं। वह पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की बेटी हैं जिन्‍हें 1984 के चुनाव में अमिताभ बच्‍चन ने हराया था।

उड़ चुकी है नीतीश के फूलपुर से चुनाव लड़ने की हवा 
बता दें कि हाल में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इलाहाबाद की फूलपुर सीट से 2024 का चुनाव लड़ने की चर्चाएं फैली थीं। हालांकि एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान इस बारे में पूछे जाने पर जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता केसी त्‍यागी ने कहा था कि कई जगह से प्रस्‍ताव आए हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। हम एक ही विचारधारा से आते हैं। यह फैसला नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ही कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग