उद्योग मंत्रालय के एक फैसले ने गिराया electric scooter का बाजार , सेल्स 60 प्रतिशत घटी

FAME II सब्सिडी घटाने के भारी उद्योग मंत्रालय के फैसले का असर अब electric scooter के बाजार पर नजर आने लगा है. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री संख्या घट कर जून 2022 की तरह 40 हजार से 45 हजार यूनिट के बीच हो सकती है.

Read More:Hero की ये बाइक कम में बम, लुक के साथ दे रही लम्बी माइलेज

ऑटोकार प्रोफेशनल के वाहन डेटा के मुताबिक इलेक्ट्रिक टू व्हीकल की सेल 60 परसेंट तक घट कर 26 जून 2023 तक 35,464 यूनिट तक रह गई. जो मई में 1.5 लाख यूनिट बिकने तक पहुंच चुकी थी.\

 Read More : Electricity Bill Hike : उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, 10 फीसदी तक महंगी हुई बिजली

इन्वेस्टमेंट इंफॉरमेशन और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) में कॉर्पोरेट रेटिंग्स के वाइस प्रेसिंडेंट और सेक्टर हैड रोहन कंवर के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में आ रही कमी का असर रिटेल प्राइज पर पड़ेगा. जिसमें 15 हजार से 35 हजार रु तक का इजाफा हो सकता है.

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग