Building Fire Disaster : तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सभी लड़कियों को निकाला गया सुरक्षित

Building Fire Disaster : दिल्ली के कोचिंग हब माने जाने वाले मुखर्जी नगर के गर्ल्स पीजी (Girls PG) में बुधवार को आग लग गई. आग लगने के बाद कुछ लड़कियों के इमारत में ही फंसने की खबर थी. लेकिन फिलहाल सभी 35 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

Read More : Fire in Forest : भीषण आग से 97 की मौत, मौतों की संख्या को किया जा रहा समायोजित Building Fire Disaster

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मुखर्जी नगर के एक पीजी में बुधवार शाम लगभग 7.47 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. यह आग मुखर्जी नगर के सिग्नेचर अपार्टमेंट के पीजी में लगी थी.

डीसीपी नॉर्थवेस्ट का कहना है कि आग लगने की वजह से पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया है. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि तीन से चार लड़कियों आग लगने की वजह से पैनिक हो गई थीं.

Read More : Fire in Hotel : तीन मंजिला थ्री स्टार होटल में लगी भीषण आग, करोड़ो का सामान जलकर खाक  Building Fire Disaster  

कहा जा रहा है कि पीजी में सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड में आग लग गई थी और यह आग इमारत की ऊपरी मंजिलों तक फैल गई थी. इमारत में सिर्फ एक ही सीढ़ी थी.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज