Mid Day Meal का दूध पीने से बिगड़ी 25 बच्चों की तबीयत, आनन-फानन मेंअस्पताल में किया गया भर्ती

यूपी के गाजियाबाद में प्राइमरी स्कूल में Mid Day Meal का दूध पीने से 25 बच्चे बीमार पड़ गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चों की हालत स्थिर है. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल ले लिए हैं. जांच के बाद बच्चों के बीमार होने का कारण पता चल सकेगा.

पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर के प्राथमिक विद्यालय का है. जहां पर Mid Day Meal के अंतर्गत बच्चों को पीने के लिए दूध दिया गया था. दूध पीने के बाद बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को चक्कर और उल्टी की शिकायत के बाद स्कूल के टीचरों ने प्रिंसिपल को सूचित किया. जिसके बाद प्रिंसिपल ने तुरंत सभी बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. साथ ही घटना की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी.

Read More:School Closed : अब ये तीन दिन रहेंगे स्कूल-कॉलेज बंद, ये बड़ी वजह आयी सामने

घटना पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल 25 बच्चे हुए बीमार हैं. इन बच्चों ने Mid Day Meal में दूध से बनी कोई चीज खा ली थी. जिसके बाद इन्हें उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत हुई. फिर इन सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच टीम ने बच्चों का चेकअप किया है. सैंपल भी लिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चे क्यों बीमार पड़े.

Read More:McDonald’s ने लॉन्च किया मिक्सोलॉजी, मैकडिलीवरी ऐप के ज़रिए ऑर्डर

बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्चों ने स्कूल में मिले डेयरी प्रोडक्ट को लिया एक घंटे बाद उनको पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. एक के बाद एक बच्चे बीमार होने लगे तो स्कूल में हड़कंप मच गया. जल्दी से बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने स्कूल का घेराव किया. स्कूल पहुंचे अधिकारियों को भी पैरेंट्स के विरोध का सामना करना पड़ा.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज