BIG BREAKING : फिर हुआ बड़ा रेल हादसा, कपलिंग टूटने से ट्रेन के हुये दो हिस्से

BIG BREAKING : ओड़िसा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद एक और रेल हादसा हो गया है. ये हादसा कानपुर देहात में लखनऊ-झांसी रुट पर हुआ है. कुशीनगर एक्सप्रेस के इंजन की कपलिंग टूट गई है. जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बट गई है. इससे इंजन आगे और पीछे ट्रेन के डिब्बे दौड़ने लगी.

गेटमैन की सूचना पर लोको पायलट ने सूझबूझ से इंजन से ही डिब्बों की गति को धीमा किया। ट्रेन को सकुशल पुखरायां स्टेशन पर खड़ा कराया गया। सहायक स्टेशन मास्टर संजय यादव ने संबंधित सूचना उच्चाधिकारियों को दी। रेल यातायात निरीक्षक सुमन पासवान मौके पर पहुंचे। इंजन के पीछे कपलिंग टूटने वाले ले डिब्बे की सवारियों को दूसरे डिब्बों में अर्जेंस्ट किया गया। डिब्बे को अलग कर पीछे के सभी डिब्बे इंजन में जोड़कर सुबह 7:20 पर पुखरायां स्टेशन से झांसी के लिए रवाना किया गया। यातायात निरीक्षक ने बताया कि झांसी में नया डिब्बा जोड़ा जाएगा।

Read More : BIG BREAKING : बीजेपी सांसद को लेकर आ रही बुरी खबर, फोटो सेशन के दौरान हुए बेहोश

BIG BREAKING : पुखरायां और चौरा स्टेशन पर जगह नहीं होने के कारण कपलिंग टूटे डिब्बे को पामा स्टेशन पर खड़ा किए जाने के भेजा गया है। बड़ा हादसा होते टल गया। ट्रेन में बैठीं सवारियां इस घटना से बेखबर रहीं। जब स्टेशन पर झटके से ट्रेन रुकी सवारी नीचे उतरी, तब जान सके कि ट्रेन दो भागों में बंट गई थी।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज