Train cancelled : यात्रियों को बड़ा झटका, त्यौहारी सीजन में 24 ट्रेनें फिर रद्द

रायपुर . Train cancelled : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कार्य का हवाला देते हुए 24 ट्रेनों को रद्द करने,पांच का मार्ग परिवर्तित करने तथा एक जोड़ी मेमू को गंतव्य से पहले रद्द करने की घोषणा की है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार न्यू कटनी स्टेशन में यार्ड रिमाडलिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग पर यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। विज्ञप्ति के अनुसार 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस तथा 21सितम्बर से 06 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल तथा 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

Read More : Train Cancelled : सावधान! अगर आप करने जा रहे हैं सफर, तो ये गाड़ियां हुई रद्द

इसी प्रकार 20सितम्बर से 03अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर–रीवा एक्सप्रेस तथा 21सितम्बर से 04 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। विज्ञप्ति के अनुसार 20सितम्बर से 04 अक्टूबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस तथा 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। विज्ञप्ति के अनुसार 20 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस तथा 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर–इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस तथा 01 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Read More : Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए,इस रूट की 16 ट्रेनें फिर कैंसिल,कुछ के बदले रूट,यात्रा से पहले देख ले लिस्ट

Train cancelled : इसी प्रकार 03 अक्टूबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 04044 निज़ामुद्दीन-अम्बिकापुर साप्ताहिक स्पेशल तथा 05 अक्टूबर को अम्बिकापुर से चलने वाली 04043 अम्बिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल रद्द रहेगी। 02 अक्टूबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस तथा 03 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। विज्ञप्ति के अनुसार 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस तथा 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 27 एवं 29 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस तथा 29 सितम्बर व 01 अक्टूबर को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Read More : Train cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इंडियन रेलवे ने एक साथ केंसिल की 200 से ज्यादा ट्रेनें, इतनी गाड़ियां के बदले गए स्टेशन

इसी प्रकार 01 व 03 अक्टूबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस तथा 02 व 04 अक्टूबर 2023 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी प्रकार 28 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस तथा 30 सितम्बर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। विज्ञप्ति के अनुसार 01 अक्टूबर को पुरी से चलने वाली 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से तथा 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी।

Read More : Train Cancelled : रेलवे ने फिर रद्द की 24 ट्रेनें, इन ट्रेनों को किया गया परिवर्तित, देखें सूची

Train cancelled : इसी प्रकार 30 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नागपुर-गोंदिया मार्ग से चलेगी। 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से तथा 29 सितम्बर से 03 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी । विज्ञप्ति के अनुसार 21 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल झलवारा स्टेशन में समाप्त होगी तथा झलवारा-कटनी-झलवारा के मध्य रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज