Vivek Agnihotri ने Naseeruddin Shah को बताया फ्रस्ट्रेटेड और जिंदगी से परेशान,उन्होंने कहा मैं उनकी एक्टिंग का फैन हूं लेकिन…
बॉलीवुड फिल्ममेकर Vivek Agnihotri बेबाक बयान देने से कभी नहीं चूकते। न ही ट्रोल्स को पलटकर जवाब देने से कतराते हैं। इन दिनों वह फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मूवी ते जरिये वह एक बार फिर अनकही बातों को सबके सामने लाने का प्रयास करेंगे। इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने Naseeruddin Shah को उस बयान के लिए करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर तंज कसा था।
Read More:Babita ji ने इस व्यक्ति को बताया एक रात का रेट, जवाब सुनकर उड़ गए हर किसी के होश
‘द कश्मीर फाइल्स’ जब रिलीज हुई थी, तब काफी विरोध हुआ था। फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी को दिखाती है, जिस वजह से इसे कई लोगों ने प्रपोगेंडा बताया था। हालांकि, सभी निगेटिव रिव्यू को पार करते हुए फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। लेकिन नसीरुद्दीन शाह को मूवी की सक्सेस रास नहीं आई। हाल ही में उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ ‘केरल स्टोरी’और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों को डिस्टर्बिंग बताया था।
Read More:Aamir Khan के बिगड़े बोल आये सामने, सबके सामने कहा- ‘शाहरुख मेरी चाटता है’
Vivek Agnihotri ने किया पलटवार
अपनी फिल्म के बारे में ऐसी बात सुनकर विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार किया है। डीएनएन के मुताबिक उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि यह उस पर निर्भर करता है कि वह तय करे कि कौन सी अच्छी फिल्म है और कौन सी नहीं। मैं दावा कर सकता हूं उसे ऐसी फिल्में पसंद आती होंगी, जिसमें भारत की आलोचना की गई हो। कुछ लोग फ्रस्ट्रेटेड होते हैं। वह हमेशा निगेटिव न्यूज और निगेटिव बातों में यकीन रखते हैं, तो मुझे नहीं पता कि नसीर भाई को क्या पसंद है।”
विवेक ने आगे कहा, ”मैं उनकी एक्टिंग का फैन हूं और उन्हें ताशकेंट फाइल्स में भी कास्ट किया है। लेकिन अब वह ऐसी बातें कर रहे हैं। शायद वह ज्यादा बूढ़े हो गए हैं या जिंदगी से परेशान हो गए हैं।”
Read More:Shahid Afridi के साथ से’क्स करना चाहती है बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, खुद किया खुलासा कहा…
क्या कहा था Naseeruddin Shahने?
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि था ‘द कश्मीर फाइल्स’ ‘केरल स्टोरी’और ‘गदर 2’ जैसी फिल्में डिस्टर्बिंग हैं और हैरानी की बात है कि यह फिल्में फेमस हैं। जबकि, हसंल मेहता, सुधीर मिश्रा और अनुभव सिन्हा द्वारा बनाए जाने वाले प्रोजेक्ट, जिनमें वह सच दिखाते हैं, उनपर किसी की नजर नहीं जाती।