Salary Hike : कर्मचारियों के घर लौटी ताबड़तोड़ खुशियाँ! एक झटके में बढ़ने जा रही हजारों रुपए सैलरी

Salary Hike : बढ़ती महंगाई से अगर आप हलाकान हैं। तो आप अब परेशान मत होईये। सरकार जल्द ही केन्द्रीय कर्मचारियों की Salary में भारी इजाफा करने जा रही है। होने जा रही इजाफा के बाद आप लोगों को अब पैसे की कोई कमी नहीं होने वाली है। कुछ भी खरीदने के समय अब आपको अगल-बगल झांकने की जरुरत नहीं होगी।

केन्द्रीय कर्मचारियों Salary एक-दो हजार नहीं 9 से 10 हजार रुपये बढ़ने जा रही है। महंगाई का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। महंगाई के बोझ तले आज हर व्यक्ति दबता जा रहा है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सहित तमाम आवश्यक सामग्रियों के दाम दिन दोगनी रात चौगनी बढ़ती जा रही है।

Read More : 18 लाख रुपये की छोड़ी salary package, अब लिया इस सब्जेक्ट में एडमिशन  Salary Hike

Salary Hike : आने वाले दिनों में महंगाई भत्ते की गणना शुरू होनी है। इस आंकड़े में DA का ग्राफ 47 फीसदी को पार करने का अनुमान लगाया जा रहा है। जुलाई महीने में सब्जियों और फलों की कीमतों में आए उछाल के बाद महंगाई इंडेक्स में तेज उछाल आने वाला है।

Salary Hike

Salary Hikeआने वाले समय में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितना इजाफा होगा ये अभी कह पाना मुश्किल है। लेकिन, एक कैलकुलेशन जो बन रही है। उसके हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा होने वाला है।

Read More : DA Hike News: इस राज्य की सरकार ने किया बड़ा ऐलान DA में होगी 5% की बढ़ोतरी, अब एक साथ बढ़ेगी इतनी सैलरी Salary Hike 

Salary Hike : जुलाई में जारी महंगाई इंडेक्स 139.7 अंक पर पहुंच गया है। इससे महंगाई भत्ते के स्कोर को भी सपोर्ट मिला और डीए 47.14 फीसदी पहुंच गया। हालांकि, फाइनल नंबर के लिए दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों का इंतजार करना होगा। लेकिन, इतना तय है कि महंगाई इंडेक्स की बढ़ती रफ्तार से महंगाई भत्ते 50 फीसदी क्रॉस कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा?

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज