India V/S Bharat की छिड़ी जंग, विपक्षी एकता के डर के साये में BJP, नाम बदलने की राजनीति
India V/S Bharat : देश में इन दिनों गजब की राजनीति चल रही है. सत्ता पक्ष bjp विपक्षी दलों को एक होते देख डरी गई है. अब डर इतना ज्यादा हो गया है कि इंडिया का नाम बदलने तक कि स्थिति निर्मित हो गई है. इसके लिए वे किसी की सुनने वाले नहीं हैं. जिस तरह से देश में राजनीति किया जा रहा है. वे अपने मंसूबो को अंजाम दिए बगैर रुकने वाले नहीं हैं ये पूरी तरह से प्रायोजित है. इसे आज अपने लोगों के द्वारा सोशल मीडिया ट्रैंड कराया जा रहा है. जिसे आने वाले दिनों में देश को थोप दिया जायेगा।
Read More : Asia Cup 2023 India vs Nepal : टीम इंडिया आज हारी तो चुल्लूभर पानी में डूब मरने जैसा, और नहीं कोई ऑप्शन, जानें ऐसा क्यों
इनको किस बात से तकलीफ है.. और क्यों है. ये समझने की जरुरत है. जिस तरह से सत्ता पक्ष अपने लोगों द्वारा भारत का समर्थन करवा कर अपने मंसूबो को अमली जामा पहनाने की कोशिश कर रही है. ये साफ नजर आ रहा है. सबसे पहले मोहन भागवत, सहवाग, अमिताभ बच्चन और अब G-20 में बिना बिल पास कराये ही इंडिया की जगह भारत इस्तेमाल किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का क्रेज आज इतना छाया हुआ है कि वे कुछ भी उल्टे सीधे हरकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. और लोकप्रियता का गलत उपयोग कर रहे हैं. क्योंकि उनके पास सदन में संख्या बल है. जिसका उपयोग करके बिल पास कर सकते हैं.
Read More : पता नहीं जी कौन सा नशा करते हो… CM की गई याददाश्त, खुद पर कार्रवाई करने हुये उतावले
पूर्व के सरकारों को आज बीजेपी जिस तरह से पानी पी पीकर कोसने का काम कर रही है. क्या आने वाले दिनों में सत्तासीन पार्टी उनको उनके फैसले के लिए नहीं कोसेगी। आखिर इतना निश्चिन्त क्यों हैं.