ऐन चुनाव के पहले CM Shivraj ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, इन 3 नेताओं को मिला कैबिनेट में स्थान

भोपाल CM Shivraj : ऐन चुनाव के पहले मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट में तीन नए नेता शामिल किये हैं। बीजेपी नेता राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन ओर राहुल लोधी मंत्री को राज्यपाल ने शपथ दिलाई है। राज्यपाल ने तीनों नेताओं को आज सुबह 8:45 बजे शपथ दिलाई। इस मंत्रिमंडल विस्तार से बीजेपी ने विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड को साधने की कवायद की है। साथ ही बीजेपी ने जातिगत समीकरण और क्षेत्रीय समीकरण बैठाने के प्रयास किए हैं।

Read More : Bumper Offer… अब 1470 रुपये में हवाई सफर, दुबई-यूरोप घूमने का सुनहरा मौका  CM Shivraj 

CM Shivraj : गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बनने का संदेश मिलने के बाद कार्यकर्तार्ओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। उनके घर जश्न मनाया का माहौल बना हुआ है। कार्यकर्तार्ओं ने बिसेन का जोरदार स्वागत किया है। इस मौके पर बिसेन ने कहा कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने में कोई देरी नहीं हुई है।

Read MOre : CG NEWS : कांग्रेस में दावेदारों की बाढ़, चार सीटों के लिए 91 उम्मीद्वारों ने ठोंकी ताल CM Shivraj  

CM Shivraj : अगले 40 दिनों में प्रदेश के विकास के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। 2023 में कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भी समय काफी है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का काम करेंगे। इस बार महाकौशल में 25 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीतेगी। कांग्रेस और कमलनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने जनता से झूठ बोला और भृमित करने का काम किया।

इससे सरकार जातिगत, क्षेत्रीय समीकरण साधने के साथ ही नाराजगी दूर करना चाहती है। कहा जा रहा है कि लोधी को राज्यमंत्री बनाया जाएगा, बाकी दोनों को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई जाएगी। चौथे स्थान को लेकर पार्टी नेताओं का सोच किसी आदिवासी या अनुसूचित जाति के विधायक को शपथ दिलाने का था, लेकिन किसी एक नाम पर सहमति नहीं बनी।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज