Sad News : एक ही परिवार के छह लोगों पर गिरी गाज, एक की मौत

Sad News : कोरबा जिले के ग्राम नवागांव झाबू में खेत में काम करने के दौरान एक ही परिवार के 6 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। मृत युवक के पिता श्याम दास ने बताया कि घटना के वक्त वो घर पर था।

Read More : Sad News : नदी में गिरी 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली 4 की मौत, 6 लापता

बेटा कोमल कुमार दास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। परिवार के 6 लोग डोंगे से नदी पार कर खेत में काम करने गए थे। इस दौरान अचानक से मौसम बदल गया और गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी।

Read More : Sad News : नहीं रहे वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, शोक की लहर

Sad News : परिवार के सभी सदस्य बारिश से बचने के लिए खेत में बनी झोंपड़ी में चले गए। इसी बीच झोंपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें युवक कोमल दास (25) की मौत हो गई। परिवार के 5 अन्य सदस्य मामूली रूप से झुलस गए हैं। परिवार के लोग डोंगे में लाश को रखकर नदी के इस पार लेकर आए। वे युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने भी उसके मृत होने की पुष्टि कर दी। परिवार ने घटना की सूचना दर्री थाना पुलिस को दी।

Read More : Sad News : क्रिकेट जगत में पसरा सन्नाटा, इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। परिवार ने बताया कि युवक की शादी सालभर पहले ही हुई थी, लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से उसकी असमय मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज