Onion Price : केंद्र ने बढ़ाया 40% प्याज निर्यात शुल्क, विरोध में एशिया की सबसे बड़ी मंडी बंद

नई दिल्ली। Onion Price : टमाटर के बाद प्याज की कीमत बढ़ने की खबर देशभर से आनी शुरू हो गई है। इसकी असल वजह केन्द्र सरकार द्वसरा 40 फीसदी निर्यात शुल्क बढ़या जाना को बताया जा रहा है। जिसके विरोध में एशिया के सबसे बड़े नासिक की प्याज मंडी को किसान बंद रखने जा रहे हैं।

Read More : Onion Price : बे लगाम हो रहे प्याज की कीमत, मध्यमवर्गीय परिवारों को लगा डराने

Onion Price : आपको बता दें कि देशभर के किसान सरकार द्वारा निर्यात शुल्क बढ़ाये जाने का जमकर विरोध कर रहे हैं। अब इसके विरोध में देशभर के प्याज मंडी सहित एशिया के सबसे बड़े प्याज मंडी को बंद रखने का ऐलान किया जा चुका है।

Read More : Onion Price : बे लगाम हो रहे प्याज की कीमत, मध्यमवर्गीय परिवारों को लगा डराने

Onion Price : किसानों द्वारा बंद किये जाने वाले प्याज मंडियों में नासिक लासलगांव, पीपलगांव, येवला, उमराले प्याज मंडी शामिल हैं। वहीं खबरों की मानें तो मंडियों में प्याज की खरीदी बिक्री नहीं होने से देशभर में प्याज की कीमत बढ़ सकती है।

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज