School closed : प्रदेश में स्कूल-कॉलेज किये गए बंद, जानें मुसीबतों के बीच कब खुल पाएगा
School closed : भारी बारिश और जगह-जगह पर भूस्खलन के चलते पूरे हिमाचल प्रदेश में 16 अगस्त को भी सभी स्कूल बंद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में खराब मौसम के चलते बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर एक दिन और बंद रहेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से जारी यह आदेश प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों और कॉलेजों पर लागू होगा.
Read More : School Closed : प्रदेश के आठ जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित, अलर्ट जारी
School closed : हालांकि मंडी जिले के जिला दंडाधिकारी और उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मंडी जिले में 16 और 17 अगस्त को भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं. यह फैसला जिले में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध होने के चलते लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि 16 और 17 अगस्त को जिले के सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्ठी रहेगी. शिमला में भी 16 और 17 अगस्त को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
Read More : School Closed : भारी बारिश के चलते स्कूल बंद, जारी हुआ आदेश, जानें वजह…
School closed : इससे पहले हिमाचल प्रदेश मे 14 अगस्त को एक दिन के लिए पूरे प्रदेश के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ था. लेकिन मौसम में सुधार न होने के चलते छुट्ठी बढ़ाने का आदेश जारी हुआ है. बता दें कि कांगड़ा, मंडी और शिमला जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गई है. वहीं बाकी जिलों में येलो अलर्ट की घोषणा की गई है. यही अलर्ट बुधवार को भी जारी रहेंगे. बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा और चंबा में येलो अलर्ट रहेगा.