Train Canceled : अगर आप करने वाले हैं यात्रा तो सावधान, ये ट्रेनें परिवर्तित
रायपुर। Train Canceled : क्या आप यात्रा करने वाले हैं. अगर आप यात्रा हैं तो सावधान हो जाये। रेलवे ने जलगाँव एवं मनमाड रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन के विस्तार के चलते 14 से 15 अगस्त तक ट्रेनों को प्रभावित कर किया है. फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से ही रवाना किया जाएगा। जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
Read MOre : Train Canceled : यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, 17 जून तक इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखें सूची…
रद्द होने वाली गाडियाँ ;-
Train Canceled : 01. दिनांक 12 एवं 14 अगस्त, 2023 को श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापूर) से चलने वाली 11039 श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापूर) -गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 14 एवं 16 अगस्त, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 11040 गोंदिया-श्री छत्रपती शाहू महाराज टर्मिनस (कोल्हापूर) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियां:-
Read More : Train Cancel : यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, अब इन ट्रेनों को किया गया रद्द
1. दिनांक 14 अगस्त, 2023 को पुणे से चलने वाली 12222 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला- पनवेल-वसई रोड-उधना जं-जलगांव जं होकर रवाना होगी ।
2. दिनांक 15 अगस्त, 2023 को कुर्ला से चलने वाली 22848 कुर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वसई रोड- उधना जं- जलगांव जं होकर रवाना होगी ।
3. दिनांक 14 अगस्त, 2023 को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लोनावला-पनवेल- वसई रोड-उधना जं-ईगतपुर होकर रवाना होगी ।
4. दिनांक 13 अगस्त, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जलगांव जं- वसई रोड- लोनावला होकर रवाना होगी ।
5. रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।