RBI MPC मीटिंग : बढ़ने जा रही EMI, कभी भी हो सकता है ऐलान!
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) गुरुवार को नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) को लेकर घोषणा करेगी। (RBI )माना जा रहा है कि ब्याज दर पर यथास्थिति बनी रह सकती है। बता दें कि फरवरी के बाद से रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार है। अप्रैल और जून में हुई समीक्षा बैठक में इसमें बदलाव नहीं किया गया। एमपीसी की बैठ आठ अगस्त से शुरू हुई है।
Read More : 1000 New Note Update : RBI लाने जा रहा 1000 रुपए का नया नोट! जानें और कौन-कौन से नोटों को बदलने की है तैयारी
RBI : बता दें कि रेपो रेट के आधार पर ही बैंक नए लोन की ब्याज दरों में बदलाव करते हैं। जब रेपो रेट में कटौती होती है तब बैंकों पर ग्राहकों को राहत देने का दबाव बढ़ता है। वहीं, रेपो रेट बढ़ जाने पर लोन की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी होती है। वहीं, जिन ग्राहकों के लोन चल रहे होते हैं उनकी ईएमआई बढ़ जाती है।
Read More : RBI ने 1000 के नये नोट को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, जल्द आएगा न्यू करेंसी
आपको बता दें कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जून में बढ़कर तीन महीने के उच्चतम स्तर 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गई, हालांकि यह आरबीआई के सहनशील स्तर छह प्रतिशत से नीचे है।