CRIME NEWS : टीचर ने घूस में लिया मुर्गा, फिर स्कूल में ही टीचर्स ने की शराब पार्टी, जानें क्या है पूरा मामला

CRIME NEWS : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनूद गांव के माध्यमिक सरकारी स्कूल के टीचर शराब और चिकन पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं.

आरोप है कि स्कूल के टीचरों ने समय से पहले छात्रों को स्कूल से छुट्टी दे दी और उसके बाद स्कूल में ही शराब पार्टी करने लगे. ग्रामीणों ने टीचरों के शराब और चिकन पार्टी का वीडियो बना लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

Read More : Crime: बेटी की संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत ,पिता ने ससुराल की चौखट पर सजाई चिता

CRIME NEWS : ग्रामीण युवकों की मानें तो शिक्षकों पर आरोप है कि दो बच्चों का एडमिशन करवाने के लिए मुर्गा लिया गया था. शिक्षक उसी मुर्गे की पार्टी कर रहे थे. स्कूल को बंद कर बच्चों को बोल दिया गया कि छुट्टी हो गई है. इस दौरान टीचरों ने कहा कि उन्हें किसी मीटिंग में जाना है.

Read More : Petrol Pump Viral : पेट्रोल की जगह निकल रहा पानी, कई गाड़ियों में आई खराबी, देखें वीडियों…

रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद जब सभी छात्र स्कूल से चले गए तो शिक्षकों ने मिड-डे मील वाले कमरे में बैठकर शराब पार्टी की. वहीं एक बच्ची ने ये भी बताया कि एक टीचर ने शराब के नशे में अपनी पैंट में ही टॉयलेट कर दिया.

Read More : CG NEWS : प्रदेश सरकार नहीं कर पा रही एक बच्ची की सुरक्षा, अपराधियों को दे रही संरक्षण

CRIME NEWS : ग्रामीणों के अनुसार यह वीडियो शुक्रवार का है जब दिन में ही स्कूल परिसर में बैठकर टीचर शराब पार्टी कर रहे थे. स्कूल में टीचरों के पार्टी करने का वीडियो ग्रामीण ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के मुताबिक मिडिल स्कूल के प्रधान नवल राठौड़, अरुण पंधारे और सिख राम पवार स्कूल में बैठकर करीब 3 बजे तक शराब पार्टी करते रहे.

Read More : Gold Rate : सोना खरीदने का गोल्डन चांस, कीमत हुई धड़ाम, जानिए एक तोले का भाव

वहीं इस मामले को लेकर बुरहानपुर जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया यह पहला मामला मेरी जानकारी में सामने आया है. उन्होंने कहा, जितने भी शिक्षक मौके पर मौजूद होंगे उन सभी की जांच की जाएगी. जांच में आरोप सही पाए जाने पर तत्काल उन्हें सस्पेंड किया जाएगा. कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज