PPF अकाउंट को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार देने जा रही दोगुने ब्याज का लाभ

पीपीएफ अकाउंट (PPF Account) खुलवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में अकाउंट ओपन करवाने जा रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आपको दोगुने ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके बारे में सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है. आज भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (ppf scheme) पैसा निवेश करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें बेहतर रिटर्न के साथ ही मैच्योरिटी पर मोटा फायदा मिलेगा. आइए आपको बताते हैं कि आपको कैसे डबल ब्याज का फायदा मिलेगा।

पीपीएफ निवेश को E-E-E कैटेगरी में रखा गया है. इसका मतलब होता है कि निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों ही पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं. अगर आप पीपीएफ स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है.

Read More : PPF Withdawarl : पीपीएफ पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज, इमरजेंसी में निकाल सकते हैं आधा पैसा

अगर आपकी शादी हो गई है और आप अपने पार्टनर के साथ में इस स्कीम में अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आप अपने निवेश को दोगुना कर सकते हैं. इस तरह से आपको दोनों अकाउंट पर ब्याज का फायदा मिलता है.

एक्सपर्ट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आपके पास PPF में निवेश के लिए दो ऑप्शन होते हैं. आप 1.5 लाख रुपये अपने अकाउंट में और 1.5 लाख रुपये अपने पार्टनर के नाम पर खोले गए अकाउंट में जमा कर सकते हैं. इस तरह से आपको 2 अकाउंट पर डबल ब्याज का फायदा मिलेगा. वहीं, आप किसी एक अकाउंट पर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट भी ले सकते हैं. ऐसे में आपके PPF निवेश की लिमिट दोगुनी होकर 3 लाख हो जाएगी.

Read More : EPFO में आया बड़ा अपडेट, अब पेंशन में होने जा रहा इतने का इजाफा, खाते में होगी पैसे की बारिश

जब भी आप अपने पार्टनर के नाम पर पीपीएफ अकाउंट ओपन करते हैं तो आपके दोनों अकाउंट टैक्स फ्री रहेंगे. इसके साथ ही आपको दोनों अकाउंट पर ब्याज का फायदा मिलेगा. इनकम टैक्स के सेक्शन 64 के तहत आपकी तरफ से पत्नी को दी गई किसी राशि या गिफ्ट से हुई आय आपकी इनकम में जोड़ी जाती है.

Read More : CID में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी पर टूटा दुखों का पहाड़!

अगर आपकी भी शादी हो गई है तो आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में डबल ब्याज का फायदा मिलेगा. बता दें शादीशुदा कपल्स का जब पीपीएफ अकाउंट मैच्योर होगा तब आपके पार्टनर के अकाउंट में शुरुआती निवेश से होने वाली इनकम को आपकी इनकम में साल दर साल के हिसाब से जोड़ दिया जाएगा. इस तिमाही सरकार ने 7.1 फीसदी की दर तय की है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज