Todays Gold Price : सोना खरीदने का गोल्डन चांस, 35000 से भी पहुंचा नीचे, सोना अभी नहीं तो कभी नहीं
Todays Gold Price : अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी और जरूरी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना गिरकर 59143 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी लुढ़कर 73939 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई।
Todays Gold Price : इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना (Gold Price Update) सोना 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 59143 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Price) 21 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर की नरमी के साथ 59434 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
Read More : TODAYS GOLD PRICE : बारिश में अचानक फिसला सोना, आसमान से जमीन पर आयी कीमत, अब मात्र इतने रुपये खरीद पायंगे
Todays Gold Price : पिछले दिनों की तरह मंगलवार को सोने के साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी 251 रुपये महंगा होकर 73939 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले सोमवार को चांदी 432 रुपये की गिरकर के साथ 74190 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इसके बाद मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 59143 रुपये, 23 कैरेट 58906 रुपये, 22 कैरेट वाला 54175 रुपये, 18 कैरेट वाला 44357 रुपये और 14 कैरेट वाला 34599 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।
Read More : घर बैठे 70,000 रुपये महीना कमाने का golden chance, अब चमकेगी बेरोजगारों की किस्मत, जानें क्या है प्रॉसेस
इसके बाद भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2502 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि सोना ने 4 मई 2023 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 61646 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 6041 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।