EPFO में आया बड़ा अपडेट, अब पेंशन में होने जा रहा इतने का इजाफा, खाते में होगी पैसे की बारिश

EPFO ने 7 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स के लिए काफी बड़ी खबर है। आपके पेंशन फंड की सीलिंग को लेकर काफी बड़ा अपडेट मिला है। ईपीएफओ की मानें तो सरकार अधिक से अधिक लोगों को पीएफ के दायरे में लाना चाहतीहै। इस दिशा में पेंशन की सीमा 15 हजार रुपये का बेसिक वेतन से बढ़ाकर 21,000 की जा सकती है। मौजूदा समय में ईपीएफ पेंशन में अधिकतम 15000 रुपये की बेसिक वेतन पर पेंशन बनती है। इससे पेंशन फंड में प्रत्येक माह मैक्जिमम 1250 रुपये ही जमा हो सकते हैं। यदि इसे बदला जाता है तो इसकी लिमिट को बढ़ाकर 21 हजार रुपये किया जा सकता है।

Read More : EPFO : पेंशन के नियमों में आया बड़ा अपडेट, अब पेंशनधारकों को मिलेगा जबरजस्त लाभ

EPFO कंट्रिब्यूशन मेंजब कोई सदस्य कंट्रीब्यूट करता है तो उसको ईपीएफ से अलग कुछ पैसा ईपीएस में जाता है। ये वो भाग होता है जो नियोक्ता के खाते से जमा होता है। लेकिन, इसके जमा होने और पेंशन फंड की मैक्जिमम सीमा 15000 रुपये है। अब इसमें इजाफा किया जा सकता है। इसे ऐसे समझें। यदि किसी शख्स का बेसिक वेतन 30 हजार रुपये है तो उसका वेतन 12 फीसदी योगदान पीएफ में जमा होता है। यही नहीं नियोक्ता के खाते में भी होता है। लेकिन नियोक्ता के भाग को दो स्थान पर जमा किया जाता है। जिसमें ईपीएफ और ईपीएस है।

Read MOre : EPFO ने हायर पेंशन के लिए आवेदन की तारीखों का किया ऐलान, जल्द कर लें आवेदन…

EPFO के अनुसार, मौजूदा समय में बेसिक सैलरी की सीलिंग 15 हजार रुपये है, जिसको बढ़ाकर 21,000 रुपये तक करने का प्रस्ताव रखा गया है। यदि फैसला बढ़ाने पर होता है तो निश्चित तौर पर पेंशन की राशि इजाफा होगा। पेंशन फंड बढ़ने के अलावा दूसरा लाभ ये भी है कि बेसिक सैलरी सीलिंग के ऊपर जिन लोगों का वेतन है, उनके लिए पीएफ का कंट्रीब्यूशन ऑप्शनल होता है। ऐसे में अब इस दायरे में ज्यादा लोग आ पाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज