water park में घटिया हरकत करते दिखे कपल, बेशर्मी-भरा वीडियो हुआ वायरल

गर्मियों के सीजन में water park जाने का मजा ही कुछ और होता है. कई लोग वेकेशन में बाहर तो नहीं जा पाते. लेकिन अपनी फैमिली के साथ वॉटरपार्क जाकर मस्ती जरूर करते हैं. वॉटर पार्क में बच्चों को काफी मजा आता है. कई तरह के वॉटर एडवेंचर के साथ ये बच्चे राइड्स का मजा लेते हैं. लेकिन इन दिनों कुछ लोग शायद ये भूल जाते हैं कि वॉटरपार्क असल में बच्चों के मस्ती के लिए ही बनाए जाते हैं. ऐसे में वहां उन्हें सभ्य माहौल दिया जाए.
Read MOre : Urfi Javed फ्लाइट में हुई रेप का शिकार, नशे में धुत्त लड़कों ने किया घिनौना काम, एक्ट्रेस का छलका दर्द
सोशल मीडिया पर एक water park का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्विमिंग पूल के अंदर कुछ कपल को किस करते देखा गया. ये पानी के अंदर ही रोमांटिक हो गए और बच्चों के सामने ही एक-दूसरे में चिपक गए. जब उनकी इस हरकत से आसपास के लोग अनकम्फर्टेबल हुए तो उन्होंने इसकी शिकायत की. लेकिन कम्प्लेन के बाद ये कपल और भड़क गए और बेशर्मी की हद तक चले गए.
View this post on Instagram
वॉटरपार्क में मौजूद स्विमिंग पूल में कपल को स्पॉट किया गया. वो परिवार और बच्चों के सामने ही एक-दूसरे को किस करते नजर आए. इससे आसपास के लोग काफी अजीब महसूस कर रहे थे. उन्होंने इसकी शिकायत करते हुए कपल को थोड़ी तहजीब में रहने के लिए रिक्वेस्ट किया. लेकिन कपल किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. वो ना सिर्फ एक-दूसरे में चिपके थे बल्कि किस भी करते जा रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने इनका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.