RAID : एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी का पकड़ाया जखीरा, कीमत 10 करोड़, जानें क्या पूरा मामला

RAID : दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी करेंसी की अब तक की सबसे बड़ी खेप हाथ लगी है। विभाग के अधिकारियों को जांच के दौरान ताजिकिस्तान मूल के 3 नागरिकों के पास से 7,20,000 डॉलर और 4,66,200 यूरो बरामद हुआ है. इनकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. फिलहाल तीनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. कस्टम विभाग ने नोटों की ये खेप 21 जुलाई को टर्मिनल-3 को बरामद की है.

Read More : Police Raid : घर में मिला इतना कैश की गिनते-गिनते हाथ दर्द करने लगे, मंगवानी पड़ी मशीन, 4 किलो सोना भी बरामद

RAID : कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि आरोपियों को तब रोका गया जब वे इस्तांबुल के लिए उड़ान भरने के लिए आगे बढ़ रहे थे. नई दिल्ली में एयरपोर्ट के सीमा शुल्क अधिकारियों, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे, टर्मिनल -3 ने 21 जुलाई को तीन ताजिकिस्तान के यात्रियों के खिलाफ भारत के किसी भी हवाई अड्डे से विदेशी मुद्रा की तस्करी का सबसे बड़ा मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि तस्करों में एक किशोर भी शामिल है. विदेशी मुद्रा सामान में रखे जूतों के अंदर छिपी हुई पाई गई।

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज