Rekha और फरजाना का रिश्ता है पति-पत्नी जैसा? अफेयर से लेकर शादी तक की जानें पूरी सच्चाई

Rekha बॉलीवुड की खूबसूरत और काबिल अदाकाराओं में शुमार हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में दी हैं। इसके अलावा उनके फैशन और स्टाइल के लिए भी वह जानी जाती हैं। लेकिन, अभिनेत्री की निजी जिंदगी हमेशा विवादों में रही है। अफेयर से लेकर शादी तक…Rekha की जिंदगी में मानो तमाम रहस्य हैं। अमिताभ बच्चन से उनके अफेयर के किस्से आज भी बड़े चाव से सुने जाते हैं। एक्ट्रेस को लेकर एक बात और कही जाती रही है कि उनके अपनी सेक्रेटरी फरजाना से काफी नजदीकी रिश्ते हैं। इतना ही नहीं उनकी बायोग्राफी में भी इस तरह का दावा किया गया है।
Read More : Sukanya Samdhi Yojana : अब आपकी लाड़ली की टेंशन ख़त्म, सरकार देने जा रही 69 लाख रुपये
बता दें कि कुछ समय पहले एक्ट्रेस की बॉयोग्राफी से यह खुलासा हुआ कि वह अपनी सेक्रेटरी के साथ लिवइन में रहती हैं। रेखा की सेक्रेटरी का नाम फरजाना है, जो परछाई की तरह हर वक्त रेखा के साथ रहती हैं। हर इवेंट, पार्टी और समारोह में फरजाना एक्ट्रेस के साथ हमेशा नजर आती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फरजाना पहले रेखा की हेयर ड्रेसर हुआ करती थीं। इस काम के लिए वह एक्ट्रेस के साथ जुड़ी थीं, लेकिन धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहरा हो गया। इसके बाद रेखा ने उन्हें हेयर ड्रेसर से अपनी सेक्रेटरी बना लिया। कहा जाता है कि अगर किसी को रेखा से मिलना होता है तो पहले उसे फरजाना से इजाजत लेनी पड़ती है।
Read More : रेखा ने Hrithik Roshan के गाल पर मारा था जोरदार थप्पड़, वजह जान चौक जायेगे आप
रेखा और फरजाना के रिश्ते पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा की जेठानी ने तो एक बार दोनों के रिश्ते को लेकर ये तक कह दिया था कि इनका रिश्ता पति पत्नी जैसा है। वहीं यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई रेखा की जीवनी में भी यह दावा किया गया है कि एक्ट्रेस पिछले तीस वर्षों से अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ रिलेशनशिप में हैं।
Read More : Urfi Javed ने की Suicide, फंदे से लटकी मिली शव, जानें क्या है पूरा मामला
वर्ष 2016 में आई यासिर उस्मान की किताब में यह दावा भी किया गया है कि सिर्फ फरजाना को ही रेखा के बेडरूम तक जाने की इजाजत है। इस किताब में उनकी लव लाइफ, शादी और पति से जुड़े कई खुलासे किए गए हैं। इन दिनों रेखा एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन रिएलिटी शोज और पार्टियों में अपनी खूबसूरती से लाइमलाइट चुराती रहती हैं।