Reliance Industries के लिये बुरी खबर, पहली तिमाही के लाभ में आई 11 प्रतिशत की गिरावट
नई दिल्ली। पेट्रोलियम एवं पेट्रो रसायन से लेकर दूरसंचार और रिटेल कारोबार के क्षेत्र में काम करने वाली देश की दिग्गज कंपनी Reliance Industries को चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में 16011 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले साल इसी तिमाही के 17955 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 11 प्रतिशत कम है।
Read More : बिकने जा रही Alia Bhatt की ये कंपनी,खरीदने जा रहे देश के सबसे बड़े बिजनेसमेन
जून तिमाही में कंपनी का राजस्व भी सालना आधार पर 5.3 प्रतिशत घटकर 2.07 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राजस्व 2.19 लाख करोड़ रुपये था। कंपनी ने शुक्रवार को जारी तिमाही वित्तीय रिपोर्ट में कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण उसके तेल से लेकर पेट्रो रसायन कारोबार का राजस्व प्रभावित हुआ। कंपनी के खुदरा और दूरसंचार कारोबार की आय में अच्छी वृद्धि देखने को मिली। कंपनी की रिपोर्ट में कहा गया है.
Read More : jio लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 19 और 29 रुपये में पाये धमाल ऑफर
Reliance Industries : “ वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में एक साल पहले की तुलना में कच्चे तेल की कीमतों में 31 प्रतिशत गिरावट के कारण ओ2सी (तेल से रसायन) कारोबार के राजस्व में बड़ी गिरावट रही जिससे उसका समग्र राजस्व पिछले साल के मुकाबले 4.7 प्रतिशत कम रहा। ”रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर नौ रुपये की दर से लाभांश देने की घोषणा की है।