Big Bazaar हुई दिवालिया, आप भी बन सकते हैं मालिक, 17 अगस्त तक का मौका

Big Bazaar : राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया पूरी करने की समयसीमा करीब एक महीने के लिए आगे बढ़ाई है. अब इस प्रक्रिया के लिए 17 अगस्त, 2023 तक का समय दिया गया है. कंपनी की ओर से गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी शेयर की गई है.

33 दिन का मिला और समय
नियामकीय फाइलिंग में कंपनी की ओर से बताया गया कि एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने एफआरएल को कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) से 33 दिन की अवधि के लिए बाहर रखने की अनुमति दे दी है. फ्यूचर रिटेल के मुताबिक, NCLT ने 17 जुलाई 2023 को FRL की अर्जी पर सुनवाई की और उसे सीआईआरपी के लिए अतिरिक्त छूट दिए जाने का फैसला किया है.

Read More : Gold Latest Rates : ग्राहकों को करना होगा इंतजार, सोने और चांदी के बढ़ गए दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

गौरतलब है कि कर्ज चुकाने में नाकाम रहने के कारण बीते 20 जुलाई, 2022 को एनसीएलटी ने FRL के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की थी. इससे पहले NCLT की पीठ ने CIRP को पूरा करने के लिए 15 जुलाई, 2023 तक 90 दिन की छूट दी थी.

ये है दिवाला प्रक्रिया पूरा करने का नियम
दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (IBC) के तहत CIRP को पूरा करने में लगने वाले समय की बात करें तो संहिता की धारा 12(1) के अनुसार, कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू होने की तारीख से इसे 180 दिन की अवधि के भीतर पूरा करना होता है.

हालांकि, मुकदमेबाजी और सुनवाई में लगने वाले समय को जोड़कर इसे 330 दिन में पूरा करना होता है. NCLT ने FRL के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया 20 जुलाई, 2022 को शुरू की थी.

Read More : 80 साल की उम्र में Amitabh Bachchan को लेकर आई बुरी खबर, हुआ ऐसा हाल, देखे तस्वीरे…

कंपनी के शेयर में लगातार अपर सर्किट
Future Retail Share की बात करें तो इस कर्ज में डूबी कंपनी का सस्ता स्टॉक शेयर बाजार में धमाल मचा रहा है. इस स्टॉक में बीते कई दिनों से हर रोज अपर सर्किट लग रहा है. बीते पांच दिनों की ही बात करें तो रोजाना लग रहे Upper Circuit के चलते इस अवधि में इसका भाव 19 फीसदी बढ़ गया है और गुरुवार को ये कारोबार खत्म होने पर 3.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.

Read More : जाहिल Urfi Javed सावन में बनीं मोरनी! पीछे लटकाया टेबल फेन, देख डर रहे लोग

बिग बाजार (Big Bazaar) वाली इस कंपनी के शेयरों में लगातार तेजी का सिलसिला जारी है. अपने हाई से करीब 99 फीसदी कमजोर हो चुके Future Retail Stock को खरीदने वालों की होड़ लगी हुई है. साल 2017 में फ्यूचर रिटेल के एक शेयर की कीमत 645 रुपये थी.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज