Anupam Kher ने महेश भट्ट को बताया फ्रॉड, गुस्से में महेश भट्ट को दी धमकी

Anupam Kher : बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर दिन हर महीने सैकड़ों लड़के लड़कियां अपनी किस्मत आजमाने आते हैं और चाहते हैं कि उनके सपनों को उड़ान मिले और वह भी एक अभिनेता या अभिनेत्री बने। कई बार लोगों को यह मौका मिल जाता है और कई लोगों को मौका मिलने के बाद भी उनकी किस्मत साथ नहीं देती है। लेकिन यह भी कहा जाता है कि काबिल इंसान के लिए अपनी काबिलियत दिखाने का सिर्फ एक मौका ही काफी होता है।

आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं जो बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर बना जिसने अपनी अदाकारी के दम पर कभी लोगों को हंसाया तो कभी लोगों को खूब रुलाया। हम इस आर्टिकल में बात कर रहे हैं बॉलीवुड के फाइननेस्ट एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) के बारे में। आज अनुपम खेर (Anupam Kher) को सारांश’, ‘शोला और शबनम’, ‘त्रिनेत्र’, ‘राम लखन’, ‘कर्मा’, ‘मिसाल’, ‘तहान’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी कई एक से बढ़कर एक फिल्म देने के लिए जाना जाता है।

Read More:Employees News : कर्मचारियों बल्ले-बल्ले , सेवानिवृत्ति की आयु में की गई 3 साल की बढ़ोत्तरी , तुरंत कर ले चेक

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher), पिछले 40 साल से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग से लोगों को दंग कर रहे हैं। अनुपम खेर एक कश्मीरी पंडित हैं और कश्मीर से निकलकर उन्होंने मायानगरी मुंबई में जाकर अपने सपनों को तराशना शुरू किया। लेकिन क्या आपको पता है एक समय ऐसा भी आया जब अनुपम खेर माया नगरी मुंबई को छोड़ने का मन बना चुके थे। यह बात है वर्ष 1984 की। यह बात है अनुपम की पहली फिल्म सारांश के दौरान की। इस फिल्म के में अनुपम को बीवी प्रधान का किरदार दिया गया था। उन्होंने 28 साल की उम्र में 70 साल के बूढ़े काम किरदार निभाया था।

इस फिल्म को राजश्री प्रोडक्शन के फाउंडर ताराचंद बड़जात्या बना रहे थे। फिल्म का काम शुरू हुआ उसके बाद अनुपम खेर को खबर लगी की इस फिल्म में उनकी जगह संजीव कुमार को लिया जा रहा है। इस बात से मेहनत कर रहे अनुपम खेर को काफी आघात पहुंचा। बाद में महेश भट्ट ने अनुपम खेर को फोन कॉल पर खबर दी कि राजश्री प्रोडक्शन को इस फिल्म के लिए कोई जाना माना नाम चेहरा चाहिए। इसलिए उन्हें इस फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया।

महेश भट्ट की बात सुनने के बाद अनुपम खेर को बहुत बड़ा झटका लगा। मुंबई से वह अपना सामान समेटकर वापस अपने घर जा रहे थे रास्ते में महेश भट्ट का घर पड़ता था इसलिए अनुपम खेर ने सोचा कि क्यों ना महेश भट्ट को खरी-खोटी सुना कर मन हल्का किया जाए। इसलिए वह सीधे महेश भट्ट के घर पहुंच गए। वह गुस्से में तो पहले ही थे, उसके बाद और चिढ़कर बोले, ‘जाने से पहले मैं आपको ये बताने आया हूं कि आप एक नंबर के फ्रॉड हैं। झूठे हैं।

Read More:बच्चन परिवार चाह कर भी नहीं रोक पा रहा आंसू, Amitabh Bachchan के गंभीर होने की खबर से सबका हाल बेहाल

पिछले छह महीने से मैं अपने रोल की प्रैक्टिस करने में लगा हुआ हूं और आज अचानक मुझे इस फिल्म से हटा दिया जा रहा है’। गुस्सैल अनुपम खेर की बात महेश भट्ट के दिल पर लग गई और उन्होंने तुरंत राजश्री प्रोडक्शन पर फोन लगाकर कहा कि अगर अनुपम खेर इस फिल्म में नहीं होंगे तो वह इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। इस तरह अनुपम खेर की एंट्री इस फिल्म में हुई इस फिल्म ने जबरदस्त व्यापार किया था।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज