Good News : अब इन कर्मचरियों की हुई बल्ले-बल्ले ,सरकार ने संविदा कर्मचारियों को दिया नियमितीकरण का तोहफा
Good News: नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे अनियमित कर्मचारियों ने आज जेल भरो आंदोलन करने का ऐलान किया है। इस दौरान हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में संविदा कर्मचारी गेड़ी में चढ़कर जेल जाएंगे। बताया जा रहा है कि संविदा कर्मचारियों के प्रदर्शन में 20 हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी संविदाकर्मचारियों को समर्थन दिया है। बताया जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी आज संविदा कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल हुए हैं।
Read More:DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों की एक साथ होने जा रही होली-दीपावली, अगस्त में मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
Samvida Karmchari Kab Permanent honge? मिली जानकारी के अनुसार संविदाकर्मियों के जेल भरो आंदोलन में आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संविदा कर्मचारियों के मंच से ऐलान करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। बता दे कि इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी आगामी चुनाव में सविंदा कर्मियों के नियमितीकरण के मुद्दे को घोषणा पत्र में शामिल करने का ऐलान कर चुके हैं।
Read More:Good news: गरीबों के लिए बड़ी खुशखबरी ,अब 5 लाख तक मुफ्त इलाज, जाने क्या है भारत सरकार की नई स्कीम
बता दें कि, नाराज संविदा कर्मचारी सामूहिक रूप से नियमितीकरण, वेतन विसंगतियां, पेंशन जैसी मांगों को लेकर रायपुर स्थित तुता धरना स्थल पर बीते 3 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। इसलिए संविदा कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन करने का फैसला लिया है।