Shocking: भारी बारिश के बीच झरने पर छुट्टी मनाना पड़ा भारी,सैकड़ों लोग फंसे,13 साल का मासूम पानी में बहा

Shocking : भारी बारिश के बीच भी लोग मौज-मस्ती से नहीं चूक रहे हैं. ऐसी मौज-मस्ती बीते रविवार को भोपाल के महादेव पानी में लोगों को भारी पड़ गई. रविवार होने के चलते करीब 10 हजार से ज्यादा लोग महादेव पानी में छुट्टी मनाने पहुंचे थे. दिन भर हो रही बारिश के चलते रास्ते की एक पुलिया पर बाढ़ का पानी आ गया. इस वजह से यहां पर्यटक फंस गए. सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा. इस दौरान एक 13 वर्षीय बालक बह गया था. रेस्क्यू कर रात 3.00 बजे बच्चे का शव निकाला जा सका.

ReadMore:Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस में नहीं रुक रहा विवाद ,मध्यप्रदेश में कभी हादसा, तो कभी साजिश,जाने पूरी कहानी

रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के अनुसार, तेज बारिश के चलते महादेव पानी पहुंचने वाले रास्ते पर बनी एक पुलिया पर 3 से 4 फीट पानी आ गया था. इससे पर्यटक फंस गए, जिन्हें वन विभाग और पुलिस टीम ने सुरक्षित निकाला लिया. इस दौरान एक 13 वर्षीय की मौत हो गई.

जान बचाने के लिए जद्दोजहद
महादेव पानी में रविवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया. महादेव पानी पिकनिक स्पॉट के झरने पर पिकनिक मनाने और नहाने के लिए रविवार को हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे, लेकिन शाम करीब 5.00 बजे गोपी घाट पर अचानक तेज बारिश की वजह से झरनों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया. इससे झरने में नहा रहे सैकड़ों लोग पानी में फंस गए. इस दौरान जिसमें कुछ लोग पेड़ों को पकड़कर जान बचाने की जद्दोजहद करते रहे. मौके पर मौजूद दूसरे लोगों और ग्रामीणों ने ज्यादातर लोगों को पानी से किसी तरह बाहर निकाला, जबकि एक 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज