Ration Card Scheme: राशन कार्ड धारकों की हुई मौज ,25 जुलाई से घर-घर पहुंचेगा राशन ,सरसों तेल, चीनी, नमक, मसाले होंगे शामिल

Ration Card Scheme :  सरकार अब लोगों पर राहत की बारिश करने जा रही है। 25 जुलाई से जिले के 3.21 लाख परिवारों को राशन किट वितरित होंगी। इस किट में सरसों तेल, चीनी, नमक, मसाले आदि होंगे। यह वितरण राशन डीलरों के जरिए होगा। इस पर जिला प्रशासन तेजी से काम कर रहा है।

महंगाई राहत शिविरों में करीब 3 लाख 20 हजार से अधिक परिवारों ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट में रजिस्ट्रेशन करवाया है। अब इस योजना का लाभ देने की बारी है। उसी के तहत सरकार टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में जुटी है।

Read More: Weather: पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की अपील

सभी प्रक्रियाएं 20 जुलाई तक पूरी कर ली जाएंगी। जिस एजेंसी को टेंडर दिया जाएगा वह जिलेभर के राशन डीलरों को किट सप्लाई करेंगे। वहां से अनाज की तरह यह किट दी जाएंगी। एक परिवार को एक किट मिलेगी।

DSO कपिल झाझड़िया ने बताया कि राशन किट वितरण के लिए तैयारियां चल रही हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिले के करीब 3.21 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। राशन किट वितरण की है।

Read more: हार्ट अटैक के बाद Sushmita Sen की भाभी का उनको लेकर किया बड़ा खुलासा

दाल : 1 किलो

चीनी : 1 किलो

नमक : 1 किलो

खाद्य तेल : एक लीटर

मसाले: 100 ग्राम के 3 से 4 पैकेट

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज