Karodo Ka Khajana : बाथरूम की दीवार में प्लंबर को गड़ा मिला करोड़ों का ‘खजाना’! लौटाकर रातोंरात बन गया अमीर

Karodo ka khajana : अक्सर लोगों को सड़क पर चलते वक्त कुछ रुपये मिल जाते हैं जिसे उठाकर या तो वो किसी दूसरे को दान कर देते हैं या फिर अपने ही ऊपर खर्च कर लेते हैं. पर सोचिए कि अगर किसी को साढ़े 4 करोड़ रुपये पड़े मिलें तो क्या वो कभी उसे लौटाएगा! शायद ऐसा कोई भी ना करे लेकिन एक प्लंबर को हाल ही में चर्च के बाथरूम (Plumber Found 4.5 Crore rupees in Bathroom) से जब करोड़ों रुपये मिले तो उसके होश उड़ गए. मगर उसने उन रुपयों को लौटाने का फैसला किया और शायद ये उसकी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला था.

Read More : ED SCAM : नोटों के पहाड़, ईडी की छापेमारी में मिला 29 करोड़ नोटों के इस पहाड़,और 5 किलो सोना बरामद, देख खा जाएंगे चक्कर

Karodo ka khajana : अमेरिका के टेक्सास (Texas, America) में रहने वाले जस्टिन कॉले (Justin Cauley) प्लंबर (Plumber Found Stolen Money Hidden in Bathroom Wall) हैं. छोटी नौकरी होने के कारण उनकी कमाई बहुत ज्यादा नहीं है मगर इसके बावजूद उनके ईमान पर कोई दाग नहीं है. हाल ही में उन्होंने अपनी ईमानदारी का ऐसा परिचय दिया कि हर कोई जानकर दंग हो जा रहा है. जस्टिन को लेकवुड चर्च की एक दीवार के अंदर से साढ़े 4 करोड़ (Man Found 4.5 Crore Rupees in Church’s Bathroom) रुपये मिले. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ये रुपये 7 साल पहले चर्च के ही एक सेफ से चोरी हो गए थे.

Gold Price Today : सोना खरीदारों की बल्ले -बल्ले! इतना ज्यादा हुआ सस्ता, मन भर खरीद रहे लोग…

अचानक से प्लंबर बन गया लखपति

रिपोर्ट के मानें तो मार्च 2014 में चर्च की सेफ से करोड़ रुपये के कैश और चेक चोरी हुए थे. तब जांच एजेंसियों ने 3 लाख से ज्यादा का इनाम बताने वाले पर रखा था. इसके बाद चर्च ने भी अपनी तरफ से 15 लाख के इनाम की घोषणा की थी. बीते 10 नवंबर को जस्टिन को जब दीवार में प्राप्त हुए जब वो बाथरूम में कुछ ठीक करने आए थे.

Read More : Urfi Javed ने मौत को लगाया गले, गले में फंदा डाल की खुदकुशी, जानें क्या है पूरा मामला

जस्टिन के काम आएंगे रुपये

आपको बता दें कि चर्च ने लाखों रुपये क्राइम स्टॉपर्स नाम की एक जांच एजेंसी को देने का फैसला किया था मगर जब कंपनी को जब जस्टिन के नेक काम के बारे में पता चला तो उन्होंने वो रुपये जस्टिन को देने का फैसला किया. यही नहीं, चर्च ने भी कहा कि वो जस्टिन की ईमानदारी को देखते हुए उसे अतिरिक्ति रुपये ईनाम के तौर पर देना चाहती है. मीडिया से बात करते हुए जस्टिन ने बताया कि उसके कई बिल बकाया हैं जो उसे चुकाने हैं इसलिए ये रुपये उसके बहुत काम आने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज