Requirement : 1.70 लाख शिक्षक पदों पर निकली बम्पर भर्ती ,OTR सिस्टम होगा शुरू,जाने कब तक कर आवेदन
BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। Requirement बीपीएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी है। बीपीएससी चेयरमैन अतुल प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2023 तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा ‘जल्द ही आयोग की सभी भर्ती परीक्षाओं (शिक्षक भर्ती परीक्षा के अलावा) के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू होगा। इसके बाद शिक्षक भर्ती और अन्य सभी परीक्षाओं का डाटा जितना संभव हो सकेगा, उतना लिंक कर दिया जाएगा।’ गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी), राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) समेत देश के कई आयोग ओटीआर सिस्टम की पहले ही शुरुआत कर चुके हैं। इससे आवेदन के समय अभ्यर्थियों का समय बचता है। उनकी डिटेल्स पहले ही सेव होती है। एप्लाई जल्दी होता है और सर्वर ठप होने की समस्या कम आती है।
Requirement आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाह रहे अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वर धीमा होने से एक सप्ताह से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान है। वेबसाइट काफी धीमी गति से चलने के चलते आवेदन भरने में अभ्यर्थियों को दो-तीन घंटे का समय लग रहा है। एक बार में किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन पूरा नहीं हो रहा। अभ्यर्थियों की मांग पर विचार करते हुए बिहार लोग सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
अतुल प्रसाद ने इससे पहले कहा था कि अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। सर्वर डाउन होने से समय का नुकसान होने की स्थिति में जितना समय सर्वर डाउन रहा, उतना समय ही कंपनसेट किया जाएगा। तय तिथि पर ही परीक्षा ली जाएगी।
शिक्षक भर्ती में बीडीओ पुत्र समेत यूपी के 300 लोगों के आवेदन निरस्त
Requirement अभ्यर्थियों का कहना है कि आवेदन में इतने तरह के सर्टिफिकेट भी देने हैं। इसे बनाने में 20 दिन से अधिक का समय लग रहा है। बीते शुक्रवार तक दो लाख 95 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीयन करा लिया था। करीब एक लाख 98 हजार 670 से अधिक ने फाइनल आवेदन कर दिया है।
Read More: Post Office की करोड़पति स्कीम, हर रोज निवेश करने होंगे 666 रुपये, पढ़ें डिटेल
OTR के फायदे
– अभ्यर्थी को अपना यूनिक आईडी/नंबर मिलेगा। नंबर के आधार पर अभ्यर्थी भविष्य में किए जाने वाले अन्य आवेदनों में इसका उपयोग करेगा, ताकि उसे दस्तावेज दोबारा अपलोड नहीं करना पड़े।
– अभ्यर्थी मात्र एक बार विवरण दर्ज करेगा व इसका उपयोग आयोग की अन्य भर्ती परीक्षाओं में आवेदन करते समय कर सकेगा। भविष्य में इस प्रक्रिया का उपयोग साक्षात्कार व काउंसलिंग के समय दस्तावेजों के प्रमाणीकरण में भी किया जा सकेगा।
– पहली बार एप्लाई करने के बाद अभ्यर्थी द्वारा अन्य परीक्षा या विषय में आवेदन के समय पहले डाली गई डिटेल्स दिखेगी ताकि फिर से पूरा विवरण नहीं भरना पड़े।
– आवेदन में कम समय लगेगा। वेबसाइट व सर्वर ठप होने की संभावना कम होगी।