Anupam Kher के लिए खास है रबीन्द्रनाथ टैगोर ,ये उनके करियर की 538वीं फिल्म
Anupam Kher : बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने दम पर अपने लिए सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है। अनुपम खेर की दमदार एक्टिगं का हर कोई मुरीद है और जब भी वो स्क्रीन पर आते हैं तो दर्शकों से वाहवाही लूट ले जाते हैं। अनुपम खेर की सिनेमाई पारी काफी लंबी और स्ट्रॉन्ग रही है। ऐसे में अब उन्होंने अपनी 538वीं फिल्म का ऐलान किया है, जिस में वो रबीन्द्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) के किरदार में नजर आएंगे। अनुपम का बतौर रबीन्द्रनाथ टैगोर, फर्स्ट लुक भी सामने आया है।
Read More:Amisha Patel की बातों से OTT पर मचा बवाल , गे और लेस्बियन के बारे में कहा कुछ ऐसा जानकर चौक जायेंगे आप
क्या बोले अनुपम खेर
Anupam Kher ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा फोटो वीडियो शेयर किया है, जो ब्लैक एंड व्हाइट है। इस में अनुपम खेर का लुक, हाव-भाव और कपड़े तक वैसे ही हैं, जैसा कि रबीन्द्रनाथ टैगोर का हुआ करता था। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं अपने 538वें प्रोजेक्ट में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का किरदार निभा रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जल्द ही इस फ़िल्म की अधिक जानकारी आपके साथ संझा करूंगा।’
Read More:Amitabh Bachchan के चाहने वालों को लेकर आई बुरी ख़बर, जूझ रहे है अमिताभ ऐसे भयंकार दर्द से कि अब चाहकर भी नहीं कर पायेगे फ़िल्मो में काम
अनुपम के प्रोजेक्ट्स
Anupam Kher बता दें कि साल 1913 में रबीन्द्रनाथ टैगौर, लिटरेचर में नोबेल प्राइज जीतने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने ही भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखा। इसके साथ ही उन्होंने कई और गीत लिखे। रबीन्द्रनाथ टैगोर को कई अलग अलग नामों से याद किया जाता है, जिस में गुरुदेव भी शामिल है। सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स उनके इस लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि अनुपम खेर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘द वैक्सीन वॉर’ और ‘इमरजेंसी’ शामिल है।