ED SCAM : नोटों के पहाड़, ईडी की छापेमारी में मिला 29 करोड़ नोटों के इस पहाड़,और 5 किलो सोना बरामद, देख खा जाएंगे चक्कर
ED SCAM : बुधवार को पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक दूसरे घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है. अर्पिता के दूसरे घर से भी ED ने काफी कैश (cash) और सोना (gold) बरामद किए हैं. अर्पिता के घर पर ईदी की छापेमारी करीबन 18 घंटे तक चली. जिसमें 29 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है. रातभर नोटों की काउंटिंग होती रही. इसके अलावा सोने के गहने और बिस्किट बरामद हुए हैं.
आप को बता दें कि, इससे पहले भी ईडी अर्पिता के एक और घर पर छापा मार चुकी है, जिसमें 20.9 करोड़ रुपये नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज जांच एजेंसी बरामद हुए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्पिता मुखर्जी के दोनों फ्लैट से अब तक 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है.
ED SCAM : बुधवार को कोलकाता के बेलघारिया इलाके में जांच अधिकारियों की टीम अर्पिता के घर पहुंची थी और फ्लैट की चाबी न होने के कारण ताला तोड़कर अंदर घुस गई. ताला तोड़ने और तलाशी अभियान के दौरान गवाह भी बुलाए गए थे. रिपोर्ट के आसार, अर्पिता मुखर्जी के इस घर से भी बड़ी बरामदगी देखकर अधिकारी सन्न रह गए.बैंक अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलाकर नोटों की गिनती शुरू कराई गई. कुछ और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं. ED को अलमारियों से कैश भी मिला.
पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी फिलहाल 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं. पार्थ को गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. उनसे लगातार शिक्षा भर्ती घोटाले को लेकर पूछताछ की जा रही है. कोलकाता के जोका स्थित ईएसआई अस्पताल के बाहर ये सवाल उनसे पूछा गया था. सुबह चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को ईडी की पूछताछ से पहले नियमित जांच के लिए ले जाया गया था.