McDonald’s ने लॉन्च किया मिक्सोलॉजी, मैकडिलीवरी ऐप के ज़रिए ऑर्डर
नई दिल्ली। फास्ट फूड रिटेल नेटवर्क McDonald’s इंडिया (वेस्ट एंड साउथ) ने कोका कोला इंडिया के सहयोग से भारत में वैश्विक ‘मिक्सोलॉजी’ प्लेटफॉर्म लाने की घोषणा की है।
Read More : Electricity Bill Hike : उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, 10 फीसदी तक महंगी हुई बिजली
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह प्लेटफार्म बेवरेज में नवाचार की एक अनोखी यात्रा की शुरूआत है। कंपनी ने नए रिफ्रेशिंग बेवरेज ‘मसाला पॉप एक्स कोक’ और ‘चिली गुआवा एक्स स्प्राइट’ को लॉन्च किया है। कोक और स्प्राइट को पारंपरिक भारतीय फ्लेवर्स के साथ मिलाकर तैयार किया गया यह एक मिश्रण है। यह दोनों वैरिएंट मैकडिलीवरी ऐप के ज़रिए ऑर्डर देने के लिए उपलब्ध हैं और इसके साथ ही संपूर्ण पश्चिम और दक्षिण भारत में मैकडोनाल्ड्स आउटलेट्स में डाइन-इन और ड्राइव-थ्रू सर्विस के लिए भी उपलब्ध हैं।