Weather Update : भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में कहर ढा सकती है मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ के नदी नाले उफान मरने की सम्भावना जताई जा रही है. इसी के साथ बिजली गिरने के अलर्ट भी जारी किये गये हैं. लोगों को बहार नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.
Read More : Weather Alert : कई जिलों में 24 घंटे गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी..
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों की हालत ख़राब कर दी है. खबर आ रही है. इससे अब राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आज और कल के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.
5 जुलाई को हो सकती है बारिश
Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक, कोरिया, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, गरियाबंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, महासमुंद, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बालोद, कांकेर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, बस्तर में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Read More : Nita Ambani ने बॉलीवुड को लगाई लताड़, बॉलीवुड को बंद करने से 80 प्रतिशत कम हो सकती है अश्लीलता
6 जुलाई को हो सकती है बारिश
IMD : बीजापुर के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां पर तेज बारिश के साथ कोहरा छाए रहेगा। साथ ही सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर, राजनांदगांव, बालोद, कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरिया, जशपुर और बलरामपुर में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।