BIG BREAKING : असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये आवेदन आमंत्रित, मिनिमम क्राइटेरिया NET, SET और SLET
BIG BREAKING : पिछले लम्बे समय का इंतजार ख़त्म होने जा रहा है. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये भारी संख्या रिक्रूटमेंट जारी किये गए हैं. जिसके लिए आवेदन मंगाये जा रहे हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के लिये UGC ने मिनिमम क्राइटेरिया NET, SET और SLET निर्धारित की है.
NET/SET/SLET shall be the minimum criteria for the direct recruitment to the post of Assistant Professor for all Higher Education Institutions: University Grants Commission (UGC) pic.twitter.com/UXtFCJzQY1
— ANI (@ANI) July 5, 2023
BIG BREAKING : आपको बता दें कि यूजीसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन मंगाये हैं। जिसके लिए यूजीसी नेट, सेट, सेल्ट मांगी गई है। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं राष्ट्रीयता भारतीय नागरिक होना अनिवार्य रखा गया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यदि आप यूजीसी नेट पात्रता मानदंडों का पालन करने में विफल होते हैं। तो आपको अयोग्य ठहराया जा सकता है।