Fruit Price Hike : टमाटर के बाद अब बढ़ने लगे Fruit’s के दाम ,सेब बाग में ही मिल रहे तीन गुना महंगे

Apple
Apple

Fruit Price Hike : टमाटर के बाद अब सेब पर महंगाई आने के आसार हैं।Fruit’s  सेब को बगीचे में ही तीन गुना दाम मिलने शुरू हो गए हैं। आजादपुर मंडी दिल्ली के आढ़ती मंडी जिले में पेड़ पर ही 1,500 रुपये पेटी सेब खरीद कर रहे हैं। पिछली बार से तीन गुना अधिक सेब दाम देने का ऑफर आढ़ती दे रहे हैं।

Read More:Vegetable hike : टमाटर लगाने जा रही डबल सेंचुरी , अदरक हुआ 320 रुपये किलो, हरी सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

सीजन के शुरुआत में ही अच्छे दाम मिलने से बागवान गदगद हैं। पूर्व में पेड़ से 500 रुपये पेटी तक के दाम मिलते थे। इसलिए ही सेब पर भी महंगाई की संभावना है। मंडी जिले में आने वाले चार से पांच दिन में अर्ली वैरायटियों में रेड जून, टाइडमैन और समर क्वीन सेब किस्म का सीजन और तुड़ान शुरू होने वाला है। बागवानी विभाग के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस बार सेब की पैदावार आधे से भी कम होने की आशंका है।

Read More:Vegetable Hike : सब्जियों के दामों में लगी आग,टमाटर और अदरक की कीमतों ने पकड़ी रफ्तार ,आसमान छूने लगे भाव…

फसल का उत्पादन अच्छा नहीं रहा
व्यापारी दीवान चंद, हेमराज, भीम सिंह, दिनू, रमेश, रवि और परमानंद ने बताया कि दिल्ली स्थित आजादपुर सब्जी मंडी की एक फ्रूट कंपनी के आढ़ती पप्पू ने उन्हें 1,500 रुपये सेब पेटी बगीचे में पेड़ पर ही सौदा करने को कहा है। वहीं, नाचन फल सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष बीके ठाकुर और सराज सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष चतर सिंह ठाकुर ने ने कहा कि इस बार सेब फसल का उत्पादन बीते वर्ष के मुकाबले अच्छा नहीं है, लेकिन शुरुआती दाम अच्छे मिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज