Post Office की करोड़पति स्कीम, हर रोज निवेश करने होंगे 666 रुपये, पढ़ें डिटेल

Post Office Scheme : मौजूदा समय में पोस्ट ऑफिस स्कीम गर्दा मचा रही हैं। पोस्ट ऑफिस के द्वारा काफी सारी स्कीम्स का संचालन किया जा रहा है। जिनके द्वारा लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस की मालामाल स्कीम में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), किसान विकास पत्र (KVP) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि कि पीपीएफ (PPF) आदि शामिल हैं। ऐसे में अगर आप करोड़ों कमाने की सोच रहे हैं तो पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। आप पीपीएफ की स्कीम में बिल्कुल छोटी सी रकम निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं। निवेश करने से पहले इसकी सारी डिटेल के बारे में जानते हैं।
PPF Scheme निवेश करना है बेहद आसान
आपको बता दें पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर इसी हिसाब से आपको निवेश पर ब्याज मिलता रहता है तो आप 30 सालों में करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 8000 रुपये यानि कि हर रोज 666 रुपये की सेविंग करनी होगी। जिसके बाद आपको 30 सालों तक निवेश पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है।
फटाफट जानें कितना होगा फंड
बता दें अगर आप प्रप्येक माह 8 हजार रुपये अपने पीपीएफ खाते में जमा करते हैं तो 30 साल में निवेश की रकम 28.80 लाख रुपये हो जाएगी वहीं 7.1 फीसदी की दर से आपका रिटर्न 70.08 लाख रुपये हो जाएगा। यानि कि 30 साल के बाद आपकेपास 98.88 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।
Post Office Scheme : ध्यान रखें कि 7.1 फीसदी की ब्याज दर भविष्य में कम भी हो सकती है और आगे भी बढ़ सकती है। यदि ये दर बढ़ती है तो आप 30 साल पहले ही करोड़पति बन जाएंगे। यदि ये ब्याज दर में कमी होती है तो आपको करोड़पति बनना में अधिक समय लगेगा।
इतने साल में होगी मैच्योरिटी
इसकी खास बात ये है कि पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल में होती है। लेकिन मैच्योरिटी के बाद आप 5-5 साल के पीरियड में अपने खाते की मैच्योरिटी पीरियड को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके बाद अपने निवेश को चालू रख सकते हैं। इस प्रकारा आपको पीपीएफ में 30 साल तक निवेश करने का चांस मिलेगा।
Read More : EPFO ने हायर पेंशन के लिए आवेदन की तारीखों का किया ऐलान, जल्द कर लें आवेदन…
वहीं अगर आप 15 साल के बाद अपने पीपीएफ खाते को चालू रखना चाहते हैं लेकिन उसमें नया निवेश न करना चाहें तो ये भी संभव है कि आप जब तक पैसा नहीं निकालेंगे तब तक आपको अपने खा