Bridge Collapse : भर-भराया भ्रष्टाचार का इमारत, चुटकियों में स्वाहा हुआ 16 करोड़ का निर्माणाधीन पुल

दुर्ग। Bridge Collapse : जिले से एक भयावह तस्वीर सामने आई हैं। जहाँ शिवनाथ नदी के संगिनी घाट में बन रहा पुल भरभराकर गिर पड़ा। पुल का स्ट्रक्चर के ढहने का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण काफी दिनों से चल रहा था। पूल निर्माण की अनुमानित लागत 16.40 करोड़ रुपये बताई जा रही हैं।

Read More : Urfi Javed की एक और नई करतूत : टॉपलेस होकर करवाया

Bridge Collapse : जानकारी के मुताबिक दुर्ग सगनी घाट पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान निर्माण के दौरान लगाया गया स्ट्रक्चर अचानक से भर भराकर गिर गया। जानकारी के मुताबिक लबें समय से यहां काम चल रहा था। जिस तरह से पुल गिरा, उसमें निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं। जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण प्राइवेट एजेंसी करा रही थी।

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग