Satta Matka Online Gaming Ban; सट्टा प्रेमियों की लिए बुरी खबर, सरकार ने गेम्स पर बैन लगाने की कर ली पूरी तैयारी
Satta Matka Online Gaming Ban : ऑनलाइन गेमिंग पर भारत सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. यूजर्स को नुकसान पहुंचानेवाले तीन तरह के गेम्स पर सरकार बैन लगाने जा रही है. सरकार किसी भी ऐसे गेम की परमिशन देने के खिलाफ है, जो यूजर्स के लिए कोई खतरा पैदा करे, आजकल ऑनलाइन गेमिंग पर लोग जमकर दांव लगा रहे हैं. अगर देखा जाए तो ऑनलाइन गेमिंग की लोकप्रियता पिछले कुछ सालों में बढ़ी है. सट्टा गेम विभिन्न वेबसाइट्स के जरिये ऑनलाइन भी खेला जाता है. प्ले स्टोर पर जाकर सट्टा गेम्स के लिए उपयोग किये जानेवाले एप्लिकेशन डाउनलोड किया जा सकता है.
Read More : Shah Rukh Khan ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड रिकार्ड में दर्ज कराया नाम , फैंस से मिला अनोखा प्यार
IT मंत्री ने कही यह बात
आईटी मामलों के केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर का कहना है कि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर पहली बार एक रूपरेखा तैयार की है. इसके तहत देश में तीन तरह के खेलों पर पाबंदी होगी. उन्हें खेलने और बढ़ावा देनेवालों का सजा होगी.
कैसे ऑनलाइन गेम्स पर बैन लगेगा?
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि जिन गेम्स पर देश में पाबंदी लगाने की तैयारी हो रही है, उनमें तीन तरह के खेल हैं- 1. जिनमें सट्टेबाजी शामिल है, 2. जो यूजर्स के लिए हानिकारक हो सकते हैं, और 3. जिसमें लत लगने का एक कारक शामिल है.
गेम्स की लत ने यूजर्स के लिए खतरनाक
केंद्रीय IT मंत्री ने बैन होनेवाली उन खास गेम्स की कोई लिस्ट फिलहाल जारी नहीं की है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देश-विदेश में ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जिसमें गेम्स की लत ने यूजर्स को भारी नुकसान पहुंचाया है.
ऑनलाइन गेम कितना खतरनाक है ?
ऑनलाइन गेम्स में ज्यादातर ऐसे होते हैं, जो मनोविज्ञान के आधार पर यूजर को बांधकर रखने के लिए डिजाइन किये जाते हैं. साइकोलॉजिस्ट्स की मानें, तो इन गेम्स की आदत इसलिए पड़ जाती है क्योंकि इनका ऐक्सेस यूजर के पास होता है.
Read More : gold silver Price : सोना 4200 रुपये और चांदी 12000 रुपये सस्ती, जानिये अपने शहर के रेट
ऑनलाइन गेमिंग का मार्केट साइज
ऑनलाइन गेम्स में यूजर खाते-पीते, उठते-बैठते हुए भी अपना खेल जारी रखता है. एक अनुमान के मुताबिक, भारत में ऑनलाइन गेमिंग का मार्केट साइज साल 2025 तक 231 अरब रुपये के पार हो जाएगा.