Fixed Deposit : जानिये क्या होती है स्पेशल या नॉर्मल FD , किसमें ज्यादा फायदा जाने पूरी जानकारी
Fixed Deposit : जानिये क्या होती है स्पेशल या नॉर्मल FD , किसमें ज्यादा फायदा जाने पूरी जानकारी अगर आपने भी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराई होगी तो पक्के से आपने स्पेशल एफडी (FD) के बारे में भी सुना ही होगा. कई बैंकों ने एफडी पर ज्यादा ब्याज देने के लिए स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. बैंक एफडी (FD) हमेशा से ही निवेश का सबसे सुरक्षित विकल्प रहा है. पिछले कुछ दिनों में एफडी की ब्याज दरों में बंपर बढ़ोत्तरी के चलते एक बार फिर एफडी हर ऐज के व्यक्ति की पहली पसंद बनती जा रही है.
ऐसे में अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी (FD) ने निवेश का प्लान बना रहे हैं तो इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको होना चाहिए. जैसे स्पेशल एफडी क्या है, स्पेशल FD और नॉर्मल एफडी में क्या अंतर होता है, किसमें पैसा लगाना ज्यादा फायदे का सौदा होता है.
Read More : ED RAID : शिवसेना से जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर रेड, 1250 करोड़ का हुआ है स्कैम
फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी के तहत जमा धन को एक निश्चित समय तक छोड़ना पड़ता है. इस अवधि में बैंक जमा रकम पर ब्याज देता है. दरअसल, एफडी का मकसद किसी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए बचत करना होता है. हालांकि, तय समय से पहले एफडी के पैसे निकालने की अनुमति नहीं होती है, लेकिन विशेष परिस्थिति में इसे निकाला जा सकता है. इसे एफडी तोड़ना भी कहते हैं. इसके लिए बैंक जुर्माना वसूल सकता है.
Read More : सभी रेस्टोरेंट्स नहीं वसूल सकते GST, जान लीजिए कहां खाने के बिल पर टैक्स नहीं देना होता जाने पूरी जानकारी