Nakali sharab की इस तरह करें पहचान, कुछ ही मिनटों में लग जाएगा पता

Nakali sharab
Nakali sharab

असली और Nakali sharab का पता कैसे करे: शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, असली और नकली शराब की इस तरह से करे पहचान इंटरनेट पर कई तरह के तरीके बताए जाते हैं. जिनमें दावा किया जाता है कि आप शराब के असली या नकली होने के बारे में पता कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको शराब को जांचने का सही तरीका बताने वाले हैं जिससे आप चुटकियों में पता कर सकते हैं शराब असली है या नकली।

Read More : liquor lovers : शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर! आखिर बंद हो गई शराब, सरकार का बड़ा फैसला

आखिर किस तरह से असली और नकली whisky की पहचान की जा सकती

 कई लोगों को शिकायत रहती है उन्होंने जो शराब पी है या उन्हें सर्व की गई है वो असली नहीं है. ज्यादातर, जब लोग BAR, PUB आदि में जाते हैं तो उनकी ये शिकायत ज्यादा हो जाती है. हो सकता है कि कभी आपके साथ भी ऐसा हुआ हो. मगर लोग ये पहचान नहीं पाते हैं कि शराब असली है या नकली. इसका कारण ये भी है कि लोगों को पता ही नहीं होता है कि आखिर किस तरह से असली और नकली whisky की पहचान की जा सकती है आइये जानते है

असली और नकली शराब का पता करना काफी मुश्किल

आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर whisky पहचानने का तरीका क्या है वैसे तो सोशल मीडिया पर या इंटरनेट पर कई तरह के तरीके बताए जाते हैं, जिनमें दावा किया जाता है कि आप व्हिस्की के असली या नकली होने के बारे में पता कर सकते हैं. माना जाता है कि इन तरीकों से किसी भी शराब का पता करना काफी मुश्किल है. हालांकि, कई तरीके ऐसे बताए जाते हैं, जिनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौनसी Whisky कितनी असली है

शराब सूंघ कर भी नहीं किया जा सकता पता

अगर आप वाइन शॉप से व्हिस्की खरीद रहे हैं तो आप कुछ तरीकों से पता कर सकते हैं व्हिस्की असली है या नकली. लेकिन, जैसे कई लोग कहते हैं Whisky को हिलाकर उसके झाग से असली होने का पता लगाया जा सकता है, लेकिन कई लोग इसे गलत मानते हैं. इसके अलावा एक्सपर्ट का मानना है कि शराब को सूंघकर या शराब के टेस्ट से बहुत कम लोग पता लगा पाते हैं, क्योंकि हर ब्रांड और स्लॉट से यह सभी बदल जाते हैं. ऐसे में कोशिश की जाए कि लाइसेंस प्राप्त दुकान से ही शराब खरीदें.

Read More : liquor lovers : शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर! आखिर बंद हो गई शराब, सरकार का बड़ा फैसला

कैसे करे असली और नकली शराब की पहचान

अगर आप शराब खरीद रहे हैं तो आप उसकी बोतल के जरिए पता कर सकते हैं कि ये असली है या नकली. इसके लिए सबसे पहले तो आप देखें कि शराब का नाम वो ही है, जो आप खरीदना चाहते हैं. इस नाम को अच्छे से देख लें, क्योंकि कई ब्रांड बोतल की डिजाइन आदि दूसरी कंपनी से कॉपी करते हैं और नाम में हल्का सा बदलाव कर देते हैं. इससे कोई आसानी से इसमें बदलाव नहीं देख सकता है. इसलिए सबसे पहले नाम आदि की जानकारी ले लें. इसके बाद बारकोड का इस्तेमाल करके शराब के असली होने का पता लगा लें.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज