नए फीचर्स और जबरदस्त पावर के साथ लॉन्च हुई KTM 200 Duke स्पोर्टी लुक देख फैन हो जायेंगे आप
KTM 200 Duke के साथ ही इस आस्ट्रियन ब्रांड ने भारतीय बाजार में एंट्री की थी. अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा हैं. जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
Read More:Vegetable Hike : सब्जियों के दामों लगी आग,टमाटर और अदरक की कीमतों ने पकड़ी ,आसमान छूने लगे भाव…
KTM ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक KTM 200 Duke को अपडेट कर नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए फीचर्स के साथ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. कंपनी ने नई Duke 200 की शुरुआती कीमत 1.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. बता दें कि, ऑस्ट्रिया बेस्ड इस टू-व्हीलर कंपनी ने इसी बाइक के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था और ये यहां पर लॉन्च होने वाली पहली मॉडल थी.
Read More:Hero Splendor मात्र 24296 रुपये लेजाए घर , अपना बनाने दौड़े लोग
नई KTM 200 Duke में क्या है ख़ास:
कंपनी ने इस बाइक में नए LED हेडलैंप को शामिल किया है, जो कि इसके बड़े मॉडलों से लिया गया है. यानी कि अब आप महज देखकर इन मॉडलों में बमुश्किल अंतर बता पाएंगे. इसमें 32 एलईडी और 6 रिफ्लेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा बीम के लिए अतिरिक्त LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स भी दिए गए हैं.