फिर वापस लौटने जा रहा luna, Electric अवतार के साथ मचाएगा भूचाल
नई दिल्ली। अपने कभी न कभी सुना ही होगा अपने समय की सबसे मशहूर मोपेड में से “luna” एक थी। इस बाइक की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पुराने समय में किसी भी कंपनी की मोपेड को पहली बार में luna ही कहा जाता है। हालांकि, जैसे-जैसे टाइम में बदलाव आया है ‘लूना ‘ का मार्केट का मार्किट ख़त्म हो गया है। और समय के साथ साथ ही बाकी निर्माता कंपनी ने मार्किट में अपना कब्ज़ा कर लिया है।
Read More :Hero Splendor मात्र 24296 रुपये लेजाए घर , अपना बनाने दौड़े लोग
भारतीय मार्किट में एक से एक शानदार वाहन निर्माता कंपनियां है, लेकिन अभी भी आप किसी से लूना का नाम लेंगे तो लोग भी अपनी कोई न कोई इससे जुड़ी कहानी बताने लगते हैं। अब आपकी लूना मार्केट में एक बार फिर इस सेगमेंट में वापस आएगी,वाहन निर्माता कंपनी ने ये घोषणा कि है वो इसे एक नए लुक में लेकर आएंगे और ये Electric होगी। सूत्रों की मानें तो इसे जल्द ही बाजार में लाया जा सकता है, जिसका नाम ‘इ-लूना ‘ हो सकता है। ये कबर के बाद बहुत से लोगो का बचपन वापस याद आ सकता है, और कई लूना से जुड़े पुराने किस्से भी ताजे हो जायेगे।
Read More :iPhone बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में Electric टू व्हीलर का निर्माण करने जा रही है, जानें कौन होगा पार्टनर
काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस काइनेटिक ग्रुप की सहायक कंपनी है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस बाइक को बनाना शुरु कर दिया है। इसके अलावा भी कंपनी Electric Luna के लिए एक अलग बाइक्स भी बना रही है। काइनेटिक लूना के निर्माता काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड केईएल ने घोषणा की कि कंपनी ने काइनेटिक लूना Electric के चेसिस और अन्य असेंबलियों को बनाना पहले ऐ शुरू कर दिया है।