जादुई पौधा इस Magical Plant के फायदे जानकर हैरान हो जायेगे आप,

Magical Plant
Magical Plant

Magical Plant : धतूरा झड़ते बालो से लेकर जोड़ो के दर्द तक में देता है राहत, पुरुषो की शारीरिक क्षमता बढ़ाने में भी है कारगर। Magical Plant धतूरा वैसे तो पूजा में उपयोग किया जाता है भगवान भोलेनाथ खुश करने के लिए उन्हें धतूरा चढ़ाया जाता है. भोलेनाथ को धतूरा बहुत पसंद है. शरीर पर भस्म रमाने वाले बैरागी भोले बाबा को धतूरा चढ़ाने से दुखों से छुटकारा मिल जाता है. क्या आप जानते हैं कि शिवजी की ये प्रिय चीज सिर्फ भगवान शिव को खुश कर अपनी किस्मत चमकाने में नहीं हैं, धतूरा औषधि का भी काम करता है बल्कि बामारियों में धतूरा का इस्तेमाल किया जाता है. आयुर्वेद के मुताबिक धतूरे में मौजदू औषधिय गुण घाव में बचाने और शारीरिक क्षमता बढ़ाने में तथा बालो को झड़ने से रोकने मदद करते हैं. आइये जानते है धतूरे के उपयोग।

Magical Plant1
Magical Plant1

धतूरा बालो के लिए है बहुत लाभदायक

बालो के लिए वरदान है धतूरा। यह बालो का गिरना रोकने के लिए भी जरुरी होता है यह गंजेपन से परेशान लोग इसके रस को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं. इसके रस में ऐसे विशेष गुण होते हैं, जो सीबम को स्वस्थ करते हैं और गंजेपन की समस्या को रोक देते हैं. धतूरे के रस को तिल के तेल के साथ मिलाकर लगाने से भी मरीज को फायदा मिलता है.

Read More:1 जून से लागु होंगा LPG Gas का नया नियम, जाने क्या होंगी कीमत

पुरुषो की शारीरिक क्षमता बढ़ता है धतूरा

आपको बता दे की बालो के अलावा और भी काम आता है धतूरा। यह पुरुषो के लिए भी लाभकारी होता है पुरुषों के लिए धतूरे का सेवन करना किसी वरदान से कम नहीं है. इससे उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ती है. इसके सेवन के लिए लौंग और धूतरे के बीज को  बराबर मात्रा में पीस लें. फिर इसके बाद इसमे शहद मिलाकर छोटी गोलियां बना लें. अब रोजाना सुबह इसकी एक गोली खाएं, बदलाव आप खुद महसूस करेंगे. पर इस उपाय को विशेषज्ञ के राय लेकर और उनकी उपस्थति में करना चाहिए।

Read More:Bollywood : जया बच्चन ने इस सुपरस्टार को भिखारी समझ सेट से भगाने के लिए बुला लिए थे गॉर्डस, बाद में होना पड़ा था शर्मिंदा

जोड़ो के दर्द में भी राहत देता है

धतूरे का प्रयोग जोड़ों के दर्द में भी किया जा सकता है. साथ ही पैरों में सूजन या भारीपन के लिए भी धतूरे का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए धतूरे की पत्तियों को पीसकर लेप करना चाहिए. इससे आपको तत्काल आराम मिलेगा, क्योंकि गर्म तासीर का होने के कारण मांसपेशियों की प्राकृतिक सिकाई होती है और मांसपेशियां नरम पड़ जाती हैं. जिससे मरीज को तत्काल आराम मिलता है. इतने काम का है धतूरा पर इसके उपयोग के पहले विशेषज्ञों से जानकरी जरूर लेवे।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज