Andhra Pradesh Train Accident : ओड़िशा के बाद आंध्रप्रदेश में हुआ बड़ा रेल हादसा, लगातार हादसे की आ रही खबर

Andhra-Pradesh-Train-Accident-300x169
Andhra-Pradesh-Train-Accident-300×169

हैदराबादAndhra Pradesh Train Accident आंध्र प्रदेश में थाडी-अनकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने छह एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया है।

रद्द की गई 06 एक्सप्रेस ट्रेनें 12805 विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली 14.06.2023, 12806 लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम 15.06.2023, 22701 विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा 14.06.2023, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम 14.06.2023 को रद्द की गई हैं। इसके साथ ही 17240 विशाखापत्तनम-गुंटूर 14.06.2023 को और 17239 गुंटूर-विशाखापत्तनम 15.04.2023 को रद्द की गयी हैं।

Read MOre : Odisha Train Accident : मृतकों के परिजनों को 12 लाख, पीएम व रेल मंत्रालय ने किया ऐलान, मौके पर पहुंचे रेलमंत्री

एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सी राकेश ने बुधवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि ट्रेन संख्या 20833 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह 05.45 बजे रवाना होने वाली थी, इसे 08.45 बजे रवाना करने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है।

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग