RBI Update: RBI ने लिमिट की तय घर में रख सकते हैं कितनी नकदी,
RBI : हमारा देश अब डिजिटल के रास्ते पर एक घोड़े की तरह दौड़ रहा है, जिसका असर शहरों से लेकर छोटे गांव और कस्बों तक में देखने को भी मिल रहा है। आपने देखा होगा कि पहले हम किसी दुकान पर कुछ खरीदारी करने जाते थे तो कैश देना पड़ता था, लेकिन आज ऐसा नहीं है। अब तो मोबाइल निकाल नंबर डालते ही पैसों की ट्रांजैक्शन कर देते हैं।
भारत में पेटीएम, गूगल पेय और पेटीएम जैसे कई ऐसे ऐप हैं, जो ऑनलाइन बैंकिंग को सातवें आसमान पर ले जाने का काम कर रहे हैं। इसकी वजह से घर ही नहीं लोग जेब में कैश रखना पसंद नहीं कर रहे हैं। इस बीच घर में आप कितना कैश रख सकते हैं इसकी भी लिमिट होती है। आप यह बात सुनकर चौंक जरूर गए हैं, लेकिन जानने के लिए हमारा आर्टिकल नीचे तक पढ़ना होगा।
Read More:SARKARI SCHEME: देश की बेटियों को सरकार का बड़ा तोहफा ,देगी फ्री स्कूटी, जाने किसकों मिलेगा इस स्कीम का लाभ.
जानिए घर में रख सकते हैं कितना कैश
डिजिटलाइजेश के दौर में वैसे तो घर में लोग बहुत कमी से ही कैश रखते हैं, क्योंकि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर देते हैं। फिर भी आपको जानना होगा कि आरबीआई के अनुसार आप अपने घर में कितना पैसा रख सकते हैं। आरबीआई ने इसकी लिमिट तय की है, जिसे इग्नोर करना आपके लिए घाटे का सौदा होगा।
Read More:Good News : महिलाओं के लिए आ रही अच्छी खबर, आज से महिलाओं की बस यात्रा पूरी तरह फ्री
आरबीआई के मुताबिक, आप घर में कितना ही कैश रख सकते हैं। घर में इनकम टैक्स के नियमानुसार अनलिमिटेड कैश करने की व्यवस्था दी गई है। अगर कोई जांच एजेंसी आपके घर में एडवांस कैश पकड़ लेती है तो आपको इनकम सोर्स बताना होगा। इससे आपकी मनी ब्लैक नहीं मानी जाएगी। नकदी आने का और पूरा सोर्स पता होना जरूरी है।
Read More:गदर मचा रहा Gadar 2 का टीजर , ‘दामाद है पाकिस्तान का…’ इस डायलॉग ने मचाया तहलका!
जानिए जरूरी बातें
अगर आपका आईटीआर 5 लाख रुपये प्रति वर्ष और आपके यहां कैश 50 लाख हो इसके लिए आपके पास सभी कागजात होने जरूरी है। आप हर साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई ने हाल ही में 2,000 रुपये का नोट बंद करने का फैसला लिया है। आप आराम से 30 सितंबर तक नोट को जमा कर सकते हैं।